अंकिता हत्याकांड की आग अभी ठण्डी भी नहीं हुयी थी कि वनन्तरा प्रकरण से जुड़ी पुलकित आर्य की कैंडी फैक्ट्री में भीषण आग लग गई।
अंकिता हत्याकांड की आग अभी ठण्डी भी नहीं हुयी थी कि वनन्तरा प्रकरण से जुड़ी पुलकित आर्य की कैंडी फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ियां मौके पहुंच गई हैं। यह वही वनन्तरा रिसॉर्ट है जिसमें अंकिता नौकरी के लिए गयी थी और अपनी जान गवां कर सबकी आँखें खोल गयी। इसी वंतरा रिसोर्ट के ठीक पीछे भाजपा से निष्कासित नेता व पूर्व दायित्व धारी विनोद आर्या के पुत्र पुलकित आर्या की कैंडी फैक्ट्री है।
वनन्तरा रिसॉर्ट में कार्यरत रिसेप्शनिस्ट अंकिता हत्याकांड बेहद चर्चित रहा था। इंसाफ की मांग लेकर राज्यभर में विरोध प्रदर्शन किए गए। इस हत्याकांड में पुलकित आर्या मुख्य आरोपी है। अंकिता हत्याकांड के बाद पूर्व दायित्वधारी के चलते सरकार को बहुत आलोचना का सामना करना पड़ा और अभी तक विरोध झेल रही है।
अंकिता हत्याकांड के बाद से यह फैक्ट्री बंद है। गुस्साए प्रदर्शनकारियों के द्वारा हत्याकांड के विरोध में इस फैक्ट्री में आग लगा दी थी, जिसे उस समय काबू कर लिया गया था और प्रशासन के द्वारा एतिहात के तोर पर यहां पीएसी तैनात की गई है। रविवार सुबह करीब 10 बजे रिसॉर्ट के बाहर तैनात पीएसी के जवानों को फैक्ट्री वाले हिस्से में धमाकों की आवाज सुनाई दी। धमाकों की आवाज सुनकर पीएसी के जवान जब फैक्ट्री वाले हिस्से में पहुंचे तो तबतक भीषण आग लग चुकी थी। आग के विकराल रूप को देखते हुए दमकल दस्ते को मौके पर बुलाया गया। प्रथम दृष्टया आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है।
जनपद पौड़ी के विकासखंड यमकेश्वर के अंतर्गत गंगा भोगपुर स्थित वनन्तरा रिसोर्ट में 18 सितंबर की रात से संदिग्ध परिस्थितियों में रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी लापता हो गई थी। आरोपियों द्वारा अंकिता भंडारी हत्या कर उसका शव चीला नहर में फेंक दिया गया था। इस मामले में रिसोर्ट मालिक पुलकित आर्य, प्रबंधक सौरभ भास्कर और सहायक प्रबंधक अंकित गुप्ता को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था। इस घटना पुरे उत्तराखंड में विरोध प्रदर्शन हुए थे जिसकी गूंज सत्ता तक पहुंची थी।