क्या ऋषिकेश विधायक केबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के जर्मनी दौरे के बाद हट पायेगा ऋषिकेश शहर के बीच ट्रेचिंग ग्राउंड का कूड़ा

केबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की जानकारी लेने जर्मनी दौरे पर,चिंग ग्राउंड लाल पानी बीट में शिफ्ट,मेयर अनिता ममगाईं ने गोविंद
खबर शेयर करें:

 केबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की जानकारी लेने जर्मनी दौरे पर उम्मीद  है ऋषिकेश में ट्रेंचिंग ग्राउण्ड की समस्या का समाधान सबसे पहले होगा। 

क्या ऋषिकेश विधायक केबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के जर्मनी दौरे के बाद हट पायेगा ऋषिकेश शहर के बीच  ट्रेचिंग ग्राउंड का कूड़ा। 

शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल जर्मनी के स्टडी टूर पर जाने के बाद उम्मीद है की ऋषिकेश में वर्षों से बने ट्रेन्चिंग ग्राउंड जिसके लिए लगातार आंदोलन, प्रदर्शन, और धरने के साथ साथ मान मनोब्बल, एक साल की समय सीमा में कूड़े के निस्तारण का वचनदिया जाता रहा है उसका निस्तारण अवश्य उन्नत तकनीकी के साथ होगा।  

 कूड़ा निस्तारण के लिए जमीन का चयन शहर के बीच गोविंदनगर में नासूर बने ट्रंचिंग ग्राउंड से जल्द ही क्षेत्रवासियों को निजात मिलने की बात ऋषिकेश मेयर ने की थी।  ट्रंचिंग ग्राउंड लाल पानी बीट में शिफ्ट होगा, जहां 10 हेक्टेयर वन भूमि पर 50 करोड़ रुपये की लागत से कूड़ा निस्तारण प्लांट बनेगा। मेयर अनिता ममगाईं ने गोविंद नगर ट्रंचिंग ग्राउंड का निरीक्षण कर जानकारी दी थी जो अभी तक जानकारी ही है हकीकत में कब बदलेगी यह प्रतीक्षा सबको है। 

यह खबर तब सुर्खियां बटोर गयी थी और आम ऋषिकेश के निवासी को लगा था अब इस कठिन समस्या का समाधान होगा पर हालात वही हैं जिसकी संभावना किसी को नहीं थी। 

अभी हाल में ही उत्तराखंड विधानसभा में बैकडोर भर्ती मामले को लेकर चर्चाओं का केंद्र बने शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल जर्मनी के स्टडी टूर पर रवाना हो गए हैं। उनके साथ अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन, निदेशक शहरी विकास नवनीत पांडे, अपर निदेशक अशोक कुमार पांडे, मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम हरिद्वार दयानंद सरस्वती, मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश राहुल गोयल भी जर्मनी के लिए रवाना हुए हैं।

 इस स्टडी टूर का मकसद उत्तराखंड और जर्मनी के बीच सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की जानकारी साझा करना है। स्टडी टूर के दौरान जर्मनी में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर प्रयोग में लाई जा रही प्रणालियों का भी अध्ययन किया जाएगा। यात्रा के दौरान उत्तराखंड में गंगा नदी में कूड़ा प्रवाह रोकने के तरीकों पर भी विचार किया जाएगा।  मौजूदा सरकार के दूसरे कार्यकाल में मंत्रियों के विदेश दौरे का यह दूसरा मामला है। अब देखना यह है कि जर्मनी दौरे से वापस लौटने के बाद अपनी विधानसभा के शहर ऋषिकेश के गोविन्द नगर में बने ट्रेन्चिंग ग्राउंड के कूड़े का निस्तारण के लिए मंत्री महोदय क्या करते हैं इस दौरे के बाद बड़ी उम्मीदें जगी हैं। 

 पहले भी कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के नेतृत्व में भी कृषि विभाग का एक दल, यूरोप में जैविक खेती का अध्ययन करने यूरोप का दौरा कर चुका है। तब से जैविक खेती की दिशा में कितने प्रयास धरातल पर हुए हैं यह सभी देख रहें हैं।  कहने को जैविक प्रदेश है पहाड़ में आज भी कितने किसान हैं जिनके पास जैविक खेती का लाइसेंस है।  जैविक घोषित कर लिए जनपदों में हाइब्रिड बीज दिए जा रहें हैं और बिना खाद, बिना दवाई के किसान को हो रहे नुकसान के कारण किसान अपने खेतों को बंजर छोड़ कर रोजी रोटी की तलाश में पलायन कर रहें हैं। 

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->