चार साल की मासूम बच्ची को उठा ले गया गुलदार। इस दर्दनाक घटना से गांव मे मचा कोहराम।
ग्रामीण प्रशासन-प्रशासन सेवा कर रहे है गुलदार को मारने की मांग।
पिथौरागढ़- उत्तराखंड में पिथौरागढ़ जिले के अन्तर्गत एक बार फिर गुलदार ने एक मासूम बच्ची को अपना निवाला बना डाला।
यह दर्दनाक हादसा उस समय हुआ जब चार साल की यह मासूम बच्ची अपने ही घर के दरवाजे के पास अपनी मां की पीठ से चिपटी हुई थी।
लेकिन पहले से ही घात लगाए गुलदार ने मां की पीठ मे चिपटी मासूम बच्ची गुलदार एक झटके में उठाकर भगा ले गया। तलाश करने पर बच्ची का क्षत विक्षत शव घर से करीब डेढ़ सौ मीटर दूर पड़ा मिला।
घटना शनिवार देर शाम सवा सात से साढ़े सात बजे के बीच की है। इस घटना के बाद से पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है औ। इस घटनाक्रम के दौरान लोग सहमे हुए हैं। ग्रामीण प्रशासन और वन विभाग से तेंदुए को मारने की मांग कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़ जिले की बेरीनाग तहसील के अंतर्गत चचरेत ग्राम पंचायत के जोग्यूड़ा सुनधारा निवासी पान सिंह महरा की चार साल की बेटी भारती अपनी मां की पीठ पर थी। मां बच्ची को लेकर आंगन से घर के अंदर जाने के लिए दरवाजे पर पहुंची। इसी दौरान घर से बाहर गुलदार ने झपट्टा मारा और बच्ची को उठा ले गया। मां ने अपनी बच्ची को बचाने के लिए शोर भी मचाया।
लेकिन तब तक गुलदार अंधेरे में गायब हो चुका था। शोर सुनकर मौके पर इकट्ठा हुए ग्रामीण भी लाठी डंडों से लैस होकर शोर मचाते हुए गुलदार की गई दिशा की तरफ दौड़े तो करीब डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर बच्ची का क्षत विक्षत शव मिला।