दुःखद खबर- प्राथमिक विद्यालय के शौचालय की छत गिरने से छात्र की मौत।
चंपावत- जिले के एक प्राथमिक विद्यालय के शौचालय की छत अचानक गिरने से चपेट में आकर एक छात्र की मौत और पांच छात्र घायल हुए। हादसे की घटना की जानकारी पाकर जिलाधिकारी नरेंद्र भंडारी अन्य प्रसाशनिक अमले के साथ मौके पर पहुंचे।
घटना स्थल के निरीक्षण के समय विद्यालय स्टाफ ओर ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने घटना की जांच के आदेश व दोषियों पर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया तथा कहा कि जांच रिपोर्ट के बाद कार्यवाही को अमल में लाया जाएगा।
घटना पाटी विकासखण्ड के मोंनकाण्डा प्राथमिक विद्यालय की है। इस विद्यालय के शौचालय की छत अचानक गिरने से कक्षा 3 में पढ़ने वाले आठ वर्षीय छात्र चन्दन सिंह पुत्र गोधन सिंह की मोके पर ही मौत हो गयी थी।
घायल छात्र- सोनी पुत्री श्याम सिंह, रिंकू पुत्र गोधन सिंह, ओर शगुन पुत्री श्याम सिंह इस दर्दनाक घटना से घायल हुए हैं। जिलाधिकारी ने घायल छात्रों के शीघ्र उपचार के आदेश दिए हैं।
हादसे के स्पष्ट कारणों का अभी पता नही चल पाया है पर मामले की गम्भीरता से जांच करने की बात जिलाधिकारी ने कही है।
एसडीएम मोके पर नजर बनाए हुए हैं इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में रोष बना हुआ है। घायल हुए बच्चों पर कोई गम्भीर चोट नही आई हैं।
इस तरह की घटनाएं फिर से दर्दनाक हादसे का कारण न बने इसके लिए प्रशासन को जर्जर स्कूलों और टपकती छतों का निरीक्षण कर ऐसे हालात न बने पर कार्य करना होगा।