मैदानी क्षेत्रों से स्मेक लाकर पहाड़ी क्षेत्रों में छात्रों को बेचकर बन गया अपराधी

जनपद चमोली को नशा मुक्त रखने तथा बढते नशे की प्रवृति पर अंकुश लगाने के लिये चमोली पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कसता जा रहा
खबर शेयर करें:

 रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो

मैदानी क्षेत्रों से स्मैक लाकर पहाड़ी क्षेत्रों में छात्रों को बेचकर  गलत तरीके से पैसा कमाने की भावना ने बनाया अपराधी।

चमोली-नशा तस्करों पर चमोली पुलिस का तीखा वार, 04 ग्राम अवैध स्मैक एवं स्मैक बेचकर कमाए गए 12,200 रुपये के साथ एक गिरफ्तार, भेजा जेल।

माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार द्वारा वर्ष 2025 तक उत्तराखण्ड  को नशामुक्त प्रदेश बनाये जाने हेतु दिए गए निर्देशों के क्रम पुलिस अधीक्षक चमोली श्रीमती श्वेता चौबे के निर्देशन में जनपद चमोली को नशा मुक्त रखने तथा बढते नशे की प्रवृति पर अंकुश लगाने के लिये चमोली पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कसता जा रहा है। 

    इसी क्रम में दिनाँक 14/9/2022 को ANTF चमोली व थाना गोपेश्वर की संयुक्त टीम द्वारा सुराग रसी पतारसी करते हुये चैकिंग के दौरान गोपेश्वर- घिंघराण रोड़ पर नगर पालिका प्रतिक्षालय के पास से एक अभियुक्त सूरज नेगी पुत्र गोविन्द नेगी निवासी ग्राम सगर ग्वाड पो0 ग्वाड देवलधार थाना गोपेश्वर जनपद चमोली उम्र- 29 वर्ष को 04 ग्राम अवैध स्मैक व स्मैक बेचकर कमाये कुल 12,200/- रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर उक्त के विरुद्ध थाना गोपेश्वर पर NDPS Act की धारा 8/21 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रचलित है। 

अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि स्मैक की छोटी-छोटी बिट बनाने के बाद कॉलेज के लड़कों को बेचकर रुपए कमाता हूँ व खुद स्मैक(मारफीन का आदी भी हूँ। मैं यह समैक स्वंय देहरादून जाकर पहाड़ी क्षेत्रों में लाता हूँ जिसमें अधिकतर बिट स्वंय तैयार कर स्कूल कॉलेज के छात्रों को बेचता हूँ।

पुलिस द्वारा अवैध स्मैक पहाड़ी जनपदों में लाकर बेचने के स्त्रोतो व खरीदारों को चिन्हित करने की रणनीति बनाई जा रही है, जिससे युवाओं को इस नशे के मकड़जाल से बचाया जा सके। जो आदतन स्मैक की खरीद फरोख्त में संलिप्त पाये जायेगें उनके विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जायेगी।

चमोली पुलिस द्वारा नशामुक्त उत्तराखण्ड अभियान के क्रम में विभिन्न स्कूल,कॉलेजों, गाँव-गाँवो में जाकर नशे के विरुद्ध युवाओं को जागरुक किया जा रहा है तथा विभिन्न माध्य़मों से सूचना संकलन कर तथ्यों के आधार पर जनपदीय ANTF  पुलिस टीम द्वारा लगातार तस्करों पर कार्यवाही की जारी है।

चमोली पुलिस सम्मानित जनता से अपील करती है कि यदि आपके क्षेत्रान्तर्गत कोई व्यक्ति नशे का कारोबार करता है या नशे से सम्बन्धित किसी गतिविधि में संलिप्त रहता है तो उसकी सूचना  9105859211 व 01372-252134 इन नंबरो पर दे सकते हैं।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->