रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो।
ग्राम पंचायत बोरा मे प्रधान की अध्यक्षता मे किया गया आम बैठक का आयोजन।
रुद्रप्रयाग- विकासखंड अगस्त्यमुनि के अंतर्गत ग्राम पंचायत बोरा में ग्राम प्रधान श्रीमती जयंती गुसाई जी की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई जिस बैठक में केदारनाथ विधानसभा के विधायका श्रीमती शैला रानी रावत, के द्वारा सड़क निर्माण कार्य हेतु धनराशि स्वीकृत कराई गई थी जिस सड़क निर्माण कराए जाने के संबंध में ग्रामसभा बोरा के खेत स्वामियों से वार्ता की गई सड़क निर्माण कार्य किए जाने हेतु सभी काश्तकारों, ने अपनी सहमति प्रदान की है।
प्रधान श्रीमती जयंती गुसाई जी ने अपने संबोधन में कहा की दुर्गाधार से ग्राम बोरा अगर तक अगर सड़क का निर्माण होगा तो सभी ग्राम वासियों को वाहनो मे आने जाने की सुविधा होगी गांवो से पैदल आने मे समस्त ग्राम सभा को समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा सभी लोग सड़क से लाभान्वित होंगे
इस बैठक के शुभ अवसर पर, उप प्रधान हरीश सिंह गुसाई , महिला मंगल दल की अध्यक्ष किरण गुसाईं, कोषाध्यक्ष बबीता गुसाई, आंगनवाड़ी कार्यकर्ती तारा गुसाई शरबा देवी, कुंवर गुसाई, भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी मानेंद्र कुमार, मुरलीधरन, उदय सिंह, दिनेश सिंह, करणवीर गुसाईं, बुजुर्ग मातृ शक्तियों उपस्थित रहीं,


