रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो।
गढ़वाल सांसद तीरथ सिह रावत ने की जखतोली मेले में शिरकत।
कार्यकर्ताओं ने ढोल-दमाऊ के साथ फूल मालाओं से किया गढ़वाल सांसद का स्वागत।
चौपता मंडल के विभिन्न गांवों का भ्रमण कर सुनी जनसमस्याएं।
रुद्रप्रयाग- जखतोली मेले में शिरकत करने के बाद आज सांसद गढ़वाल श्री तीरथ सिंह रावत ने सतेरा चोपता मंडल के अंतर्गत घिमतोली, चोपता, सतेराखाल आदि स्थानों में जनसंपर्क कर जनता की समस्याएं सुनी।
इस दौरान पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने ढोल दमाउ के साथ फूल मालाओं से सांसद रावत का स्वागत किया ।
इस मौके पर क्षेत्र के लोगों ने ग्रामसभा खारसी तोक से सिल्ली तोक तक विधुत लाइन को ठीक करने के संदर्भ में, क्षेत्र की विभिन्न सड़को के संदर्भ में, सतेराखाल में राष्ट्रीयकृत बैंक का ए टी एम, श्री तुंगनाथ एवं मां चंडिका नारी मंदिर के सौन्दर्यीकरण, राजकीय चिकित्सालय सतेराखाल के उच्चीकरण आदि के ज्ञापन दिए ।
सांसद रावत ने कहा कि भाजपा की उत्तराखंड एवं केंद्र की सरकार विकास के प्रति प्रतिबद्ध है। कोरोना काल मे मोदी सरकार ने मुफ्त राशन, तथा तेजी से वेकशीनेशन की प्रक्रिया पूर्ण की। केंद्र सरकार ने आयुष्मान योजना लागू की तथा आज चार धाम तक नेशनल हाईवे, ऋषिकेष से कर्णप्रयाग तक रेल लाइन आदि कई योजनाओ पर तेजी से काम चल रहा है।
इस दौरान मंडल अध्यक्ष गंभीर बिष्ट, जिला मीडिया प्रभारी सतेंद्र बर्त्वाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष सचेन्द्र सिंह, मंडल महामंत्री विक्रम पेलडा, जितेन्द्र बर्त्वाल, विजेन्द्र बर्त्वाल, धीरेंद्र बर्त्वाल, आनंद सिंह रावत, गजाधर प्रसाद वशिष्ठ, क्षेत्र पंचायत सदस्य गोरी लाल, नोजुला मंदिर समिति नारी मंदिर के अध्यक्ष दीक्षराज रावत आदि उपस्थित थे ।


