रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो।
ग्राम पंचायत त्यूखँर मे बादल फटने मे काश्तकारों की कई हेक्टेयर भूमि मलमे मे हुई तब्दील।
अतिवृष्टि के चलते आवासीय भवनो के ऊपर आया भारी मलमा, भवनो को भारी खतरा।
जखोली-विकासखंड जखोली के अन्तर्गत ग्राम पंचायत त्यूखँर मे भारी अतिवृष्टि के चलते आज सुबह लगभग 6 बजे के आसपास बादल फटने के कारण त्यूखँर के खेन्जवा नामी तोक बस्ती के बीच मे बादल फटने के कारण काश्तकारों की कई हेक्टेयर जमीन मलबे मे तब्दील हो गयी है।
जिस स्थान पर बादल फटा ठीक उस स्थान से लगभग 10 मीटर की दूरी पर सरत सिह पुत्र सदर सिह का आवासीय भवन स्थित अगर इसी तरह तेज बारिश का सिलसिला जारी रहा तो सरत सिह के मकान को भारी खतरा है कभी कुछ भी हो सकता है।
जहां से मलबा आया ठीक उसी बगल पर दिनेश सिह पुण्डीर की गौशाला स्थित है गौशाला के अन्य दो भैस भी बँधी थी गनीमत ये रही की स्लाईडिंग उस और नही आया जिस कारण से एक बड़ी घटना होने से बच गयी। वही सम्पूर्ण सिह व रतन सिह के शौचालय भी खतरे की जद मे है।
इस अतिवृष्टि के चलते खेन्जवा तोक सहित त्यूखँर गांव मे पेयजल लाईन व पैदल सम्पर्क मार्ग भी क्षतिग्रस्त हो गये।
जानकारी के लिए यह भी बता दे कि त्यूखँर गाँव मे अतिवृष्टि के चलते सुन्दर सिह पुत्र फते सिह के आवासीय भवन के ऊपर से भारी मलमा आ जाने के कारण मकान बाल बाल बचा।
यह मलबा ऊपर से खेतो को रौंदते हुए इनकी आवासीय भवन तक पहुंचा जिससे कि पूरे परिवार मे अफरातफरी का माहोल पैदा हो गया।
वही रघुवीर सिह कैन्तूरा के दुकान के ऊपर से लैण्डस्लाईडिंग के कारण सारा मलवा दुकान के अन्दर घुस गया वही त्यूखँर के काणां खाल तोक मे गोविंद सिह पवांर के मकान के ऊपर से भारी मलमा आने से मकान खतरे की जद मे है।
धनोली मे भी गोविंद सिह पुत्र चन्दर सिह के मकान के ऊपर से भारी भूस्खलन के चलते आवासीय भवन को भी भारी खतरा हो गया है, अभी भी मलमा आने का सिलसिला जारी है।


