कुरछोला गांव मे कल रात बिजली गिरने से बीरवल सिह की दो भैंसो की दर्दनाक मौत

आकाशीय बिजली गिरने से कुरछोला निवासी बीरवल की दो भैंसो की मौत हो गयी,
खबर शेयर करें:

 रामरतन पवांर/गढवाल ब्यूरो।

कुरछोला गांव मे कल रात बिजली गिरने से बीरवल सिह की दो भैंसो की दर्दनाक मौत


बज्रपात से  हुई भैंस की मृत्यु पर प्रधान मनीष पवांर ने प्रशासन से की उचित मुआवजे की माँग।

जखोली- गढ़वाल क्षेत्र मे कहीँ भारी बारिश के चलते कई लोगो के आवासीय भवन,गौशालाएं क्षतिग्रस्त हो रही हैं तो कहीं बज्र पात के चलते मवैशियो की मौत हो रही। अभी हाल मे ही बुढना निवासी दर्शनलाल की गौशाला के ऊपर से नवनिर्मित मोटर मार्ग का मलमा आ जाने के कारण  गौशाला के अन्दर बंधे चार जानवरो की मलमे मे दबकर मोत हो गयी थी जिस कारण से उनको भारी आर्थिक हानी उठानी पड़ी।

वही एक बार पुनः विकासखंड जखोली के ग्राम पंचायत कुरछोला मे कल रात  बज्रपात हो जाने से दो भैसों के मरने की सूचना  प्राप्त हुई है। जानकारी के मुताबिक कल रात्री को लगभग 9 बजे के आसपास आकाशीय बिजली गिरने से कुरछोला निवासी बीरवल की दो भैंसो की मौत हो गयी, इन दोनो की मोत को देखकर पूरे परिवार मे कोहराम मच गया यह सब कुछ नजारा देखकर रात मे सभी ग्रामीण इक्कठे होकर ऊपर छानी मे गये तो तब तक दोनो भैस मर चुकी थी।

       वही बीरवल सिह ने बताया कि मेरी दोनो भैंस ब्याने के लिए थी और एक भैस थोड़ा बहुत दूध भी दे रही थी, उनका कहना है कि इन भैंसों से ही अक्सर  मेरे परिवार का गुजारा चलता था लेकिन कुदरत की लाटी की ऐसी मार पड़ी की दोनो भैस खत्म हो गयी और अब परिवार के गुजर वसर करने की उम्मीद खत्म हो गयी।

        कुरछोला के प्रधान मनीष पवांर ने बात चीत के दौरान बताया कि घटना की जानकारी सुबह ही पशुपालन विभाग को दी गयी उनके आने के बाद ही अग्रीम कार्यवाही हो सकेगी।साथ ही ग्राम प्रधान से बीरवल सिह की बज्रपात से मौत हुई भैंसो का प्रशासन से उचित मुआवजा देने की भी माँग की।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->