आपदा के लिहाज से सबसे अधिक नुकसान हुआ लुठियाग गाँव मे

जखोली के अन्तर्गत 24 अगस्त को त्यूखँर, चिरबटिया/लुठियाग, बुढ़ना, घरड़ा, मखेत मे 24 अगस्त को भारी अतिवृष्टि के चलते रुद्रप्रयाग की पूर्व जिलापंचायत अध्यक
खबर शेयर करें:

 रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो।

पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष अमर देई शाह ने किया जखोली के आपदा ग्रस्त गाँवो का  भ्रमण।

भ्रमण के दौरान सुनी आपदा पीड़ितों की समस्याएं, प्रशासन से उचित मुआवजा दिलवाने की बात।

आपदा के लिहाज से सबसे अधिक नुकसान हुआ लुठियाग गाँव में।


जखोली- विकासखंड जखोली के अन्तर्गत 24 अगस्त को त्यूखँर, चिरबटिया/लुठियाग, बुढ़ना, घरड़ा, मखेत मे 24 अगस्त को भारी अतिवृष्टि के चलते रुद्रप्रयाग की पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने आपदा ग्रस्त क्षेत्र का भ्रमण किया दौरा कर इन चार गाँवो मे हुए नुकसान का जायजा लिया और आपदा पीड़ित परिवारों को शासन से हर सम्भव मदद दिलाने की बात कही।क्षेत्र भ्रमण मे भाजपा के जिला.उपाध्यक्ष सम्पूर्णानन्द सेमवाल, युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष अनिल सेमवाल, त्यूखँर गाँव के सामाजिक कार्यकर्ता रघुवीर सिह कैन्तूरा,दीपक कंडवाल, दीपक रावत, लुठियाग के सामाजिक कार्यकर्ता त्रिलोक कैन्तूरा सहित कई गणमान्य लोग शामिल थ

   त्यूखँर गांव मे आपदा का जायजा लेने पहुंची पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग को दूरभाष पर बात चीत कर पीड़ित परिवारों के अतिवृष्टि से हुए नुकसान का उचित मुआवजा देने की बात कही। 

     पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि अतिवृष्टि के लिहाज से सबसे अधिक नुकसान चिरबटिया/लुठियाग मे हुआ है।

     वास्तविक रुप से अगर आगणन किया जाय तो आपदा की दृष्टि से ये गाँव अति संवेदनशील माना जाना चाहिए। 

     ग्राम पंचायत लुठियाग मे आपदा के चलते कृषि भूमि को भारी क्षति तो हुई है मगर इसके साथ-साथ लोगो के आवासीय भवनो को भी भारी नुकसान हुआ है।

   आपकी जानकारी के लिए बता दे कि चिरबटिया मे बलदेव सिह पुत्र सूरबीर सिह कैन्तूरा के आवासीय मकान के आंगन का पुस्ता टूट जाने से पूरा मकान खतरे की जद मे है और कभी भी बड़ी घटना घट सकती है। 

      नागदेई देवी के प्रधानमंत्री आवास के अन्तर्गत निर्मित आवास के आंगन के आगे पुस्ता पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त आवास सहित पूरा परिवार के ऊपर खतरे की तलवार लटकी हुई नजर आ रही है। 

    रुप सिह कैन्तूरा के आवासीय भवन के ऊपर भारी भरकम पेड़ गिर जाने से मकान पूर्ण रुप से क्षतिग्रस्त हो गया है।

सौकार सिह पुत्र मोलू सिह के मकान के ऊपर बड़े बड़े पेड़ व भारी मलमा गिरने से एक कमरा क्षतिग्रस्त हो चुका है।

त्रिलोक सिह पुत्र रूप सिह चिरबटिया के शिमला नामी तोक मे आवासीय भवन के बगल से नाले मे ऊफान आने से भू-कटान के चलते मकान खतरे की जद मे है।

   शिमला तोक मे सम्पूर्ण पुत्र चन्दर सिह के आवास के ठीक नीचे से भारी भूस्खलन से आवासीय भवन को खतरा व अतिवृष्टि से पाँच परिवारों की कृषि भूमि तवाह हो चुकी है।

 साफ मायने से अगर देखा जाय तो लुठियाग गांव मे लगभग 50 से अधिक परिवारों की कृषि भूमि तहस नहस हो चुकी है।

    वही लुठियाग के उपप्रधान त्रिलोक सिह कैन्तूरा, सम्पूर्ण सिह कैन्तूरा, रुप सिह कैन्तूरा, नागदेई देवी, बलदेव सिह सहित कई ग्रामीणों ने बताया है कि चिरबटिया मे कई स्थान ऐसे है जहां काश्तकारों की कृषि भूमि को आपदा के कारण काफी नुकसान हुआ है वहाँ जिला प्रशासन की टीम पहुंची ही नही जिससे कि ग्रामीणों से भारी रोष व्याप्त है।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->