रामरतन सिह पवांर/गढ़वाल ब्यूरो.....
डा० श्यामाप्रसाद मुकर्जी की पूण्यतिथि को बलिदान दिवस के रुप मे किया स्मरण।
रुद्रप्रयाग - भाजपा कार्यकर्ताओं ने डा० श्यामाप्रसाद मुकर्जी की पूण्यतिथि को बलिदान दिवस के रुप मे किया स्मरण। दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण व पुष्प गुच्छ किये गये अर्पित।
भाजपा जिला अध्यक्ष दिनेश उनियाल के आह्वान पर जनपद रुद्रप्रयाग के सभी मंडलों के बूथों पर आज डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्य तिथि को बलिदान दिवस के रूप में याद करते हुए उनके चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण एवं पुष्प गुच्छ अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई । तथा बलिदान दिवस के रूप में याद किया गया ।
जिला अध्यक्ष दिनेश उनियाल ने पदाधिकारियो एवं कार्यकर्ताओं के साथ गुप्तकाशी मंडल में डॉ श्यामा मुखर्जी के चित्र पर दीप प्रज्वलित करते हुए माल्यार्पण अर्पित कर पुष्प गुच्छ अर्पित किये । तथा विचार गोष्ठी का आयोजन भी किया गया ।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति के नक्षत्र जनसंघ के संस्थापक राजनीति व शिक्षा के क्षेत्र में सुविचार डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का पूरा जीवन राष्ट्र की एकता और अखंडता को समर्पित रहा। वह प्रखर राष्ट्रवादी थे तथा अपने सिद्धांतों से कभी पीछे नहीं हटे। राष्ट्रीय एकता उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता थी । डॉक्टर मुखर्जी अखंड और एक भारत के लिए कश्मीर को देश की मुख्य धारा में लाना चाहते थे । उनका कहना था कि एक देश एक विधान होना चाहिए धारा 370 को हटाने के लिए उन्होंने संघर्ष किया और अपने जीवन का बलिदान किया।
अखंड भारत के लिए उन्होंने जो बलिदान दिया वह कभ भुलाया नहीं जा सकता है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने धारा 370 को समाप्त कर डॉक्टर मुखर्जी के सपनों को साकार किया ।
रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी रुद्रप्रयाग मुख्यालय पर पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया इस दौरान उन्होंने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के आदर्श हर देशवासियों को निरंतर आगे बढ़ाने की प्रेरणा देते रहेंगे ।
वही कार्यक्रम के जिला संयोजक श्री वेदप्रकाश जमलोकी ने अपने मंडल में प्रतिभाग करते हुए कहा कि उनका यह बलिदान हमें मातृभूमि पर जीने की प्रेरणा हमेशा देता रहेगा । जिला महामंत्री विक्रम कंडारी , अनूप सेमवाल ने अपने-अपने मंडलों में कार्यक्रम में शिरकत की ।
सभी मंडल अध्यक्षों ने मंडल प्रभारियों एवं अपने मंडलों के अंतर्गत पड़ने वाले वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ अपने अपने मंडल मुख्यालय में कार्यक्रम में शिरकत की, तथा विचार गोष्ठी का आयोजन भी किया गया ।
कार्यक्रम सभी मंडलों के सभी बूथो पर किया गया । मंडलों के सभी बूथों के अंतर्गत पढ़ने वाले पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने मंडलों के बूथो पर प्रतिभाग किया ।