खानसौड़ मे तीन दिवसीय थल्लू मेले का शुभारंभ

खानसोड में आराध्य देव नागेन्द्र देवता की डोली, जगदी माता की डोली, शिव शक्ति की डोली, घण्डियाल देवता की डोली व नागराजा देवता की छड़ी,
खबर शेयर करें:

 रामरतन सिंह पवांर/गढ़़वाल ब्यूरो।


खानसौड़ मे तीन दिवसीय थल्लू मेले का शुभारंभ।


मेले मे आराध्य देव नागेन्द्र देवता की डोली, जगदी माता की डोली,  शिव  शक्ति की डोली, घण्डियाल देवता की डोली व नागराजा देवता की छड़ी पहुँची नृत्य स्थल।


जखोली। नागेन्द्र देवता मेला एवं पर्यटन विकास समिति पट्टी लस्या के सौजन्य से खानसौड़ में तीन दिवसीय पौराणिक थल्लू मेला का पारम्परिक वाद्य यंत्रों की थाप एवं देव नृत्य के साथ शुभारम्भ हो गया है। 

   गुरुवार को लस्या पट्टी का अराध्य देव ग्राम बजीरा से भगवान नागेन्द्र देवता की डोली के साथ ही उछच्ना से जगदी माता की डोली, इजरा गांव से शिव शक्ति की डोली, महरगांव से घण्डियाल देवता की डोली और घरड़ा मखेत से नागराजा की छड़ी पारम्परिक वाद्य यन्त्रों पर अपने अपने रावलों के साथ नागेन्द्र देवता के आदि नृत्य स्थल खानसौड़ पहुँची। 

   थल्लू मेले के प्रथम दिवस में नागेन्द्र देवता के रावल बसन्त सिंह ने अछरी पूजन के साथ ही सभी देव डोलियों का नृत्य स्थल पर स्वागत सम्मान करते हुए सभी भक्तों को आर्शीवाद दिया है। 

    इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष विजेन्द्र मेवाड़ व प्रधानाचार्य शिव सिंह रावत ने बताया है कि 6 मई को विकासखण्ड़ जखोली के ब्लाक प्रमुख प्रदीप थपलियाल मुख्य अतिथि व पूर्व क्षेपंस सुरेन्द्र सकलानी विशिष्ट अतिथि के साथ ही लस्या पट्टी के सभी प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी,

   जबकि मेले के अन्तिम दिन समापन अवसर पर रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी बतौर मुख्य अतिथि, कार्यक्रम की अध्यक्षता जिपं अध्यक्ष अमरदेई शाह व भाजपा मण्डल अध्यक्ष मेहरमान सिंह रावत विशिष्ट अतिथि के साथ ही पट्टी लस्या के प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों की गरिमामय उपस्थिति रहेगी।

   इस मौके पर पहले दिन समिति अध्यक्ष विजेन्द्र मेवाड़, प्रधानाचार्य शिव सिंह रावत, कलम सिंह राणा, शिवराज नेगी, नरेन्द्र चौहान, मालचन्द रावत, पूर्व क्षेपंस शरत गहरवार, पूर्व प्रधान अषाड़ सिंह, पूर्व प्रधान किशन नेगी, अनिल भट्ट, लखन सिंह रावत, शिव सिंह राणा,उत्तम सिंह,सुमित सिंह,रघुवीर सिंह,बलवन्त सिंह, जयप्रकाश,सुमेर सिंह, अनिल सिंह, रोहित सिंह, जयवीर सिंह, गम्भीर सिंह, कीरथ सिंह, जय सिंह, उदय सिंह, विजेन्द्र लाल सहित सैकड़ौ श्रद्वालु उपस्थित थे।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->