वीएलसीसी ने अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस को रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ मनाकर बनाया यादगार

वीएलसीसी ने अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस को रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ मनाकर बनाया यादगार,
खबर शेयर करें:

रामरतन सिह पवांर/गढ़वाल ब्यूरो ।

वीएलसीसी ने अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस को रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ मनाकर बनाया यादगार।

श्रीनगर। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर वीएलसीसी के सौजन्य से होटल देवलोक में भव्य रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान महिलाओं ने नारी शक्ति का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए ग्रुप डांस के माध्यम से प्रस्तुतियां दी हैं। मौके पर वीएलसीसी की ग्रूप लीडर मीनाक्षी पोखरियाल,सुषमा पंवार आदि द्वारा उपस्थित मातृ शक्ति का माल्यार्पण कर स्वागत किया है। इस अवसर पर महिलाओं ने कैक काटकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया है। ग्रूप लीडर मीनाक्षी पोखरियाल ने उपस्थित मातृ शक्ति को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाए देते हुये कहा कि महिलाओं को हर क्षेत्र में बढ़चढ़कर भागीदारी करने चाहिए। उन्होंने कहा कि नारी ने पूरी दुनिया को एकत्र कर एक स्वर में अपने हक की आवाज बुलंद की तभी से यह अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह दिन नारी के स्वाभिमान का दिन है। आज की नारी सभी पर भारी है। हमें अपनी ताकत को पहचानना है। सुषमा पंवार ने महिला दिवस को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में महिलाओं को सशक्त करना और उनकी आर्थिक,सामाजिक सहित विभिन्न क्षेत्रों में भागीदारी बढ़ाने के लिए महिला दिवस का आयोजन पूरे विश्व में किया जाता है। आज हर क्षेत्र में महिलायें आगे हैं। कार्यक्रम में मीनाक्षी पोखरियाल, सुषमा पंवार, लक्ष्मी नेगी, सरिता कण्डारी, सुषमा लिंगवाल, राजेश्वरी भण्डारी, रेखा गोस्वामी, सुमन, लक्ष्मी, सीमा चौहान, शिवदेई राणा, शशीकला सहित कई महिलाएं उपस्थित थी।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->