रामरतन सिह पवांर/गढ़वाल ब्यूरो
लुठियाग गांव की तीन महिलाओं की मिट्टी के उपर मिट्टी खोदते समय मिट्टी का टीला गिरने से दर्दनाक मौत।
घटना के बाद पूरे गाँव छाया मातम।
विकासखंड जखोली के अन्तर्गत ग्राम पंचायत लुठियाग मे एक एक हृदय को झकझोर कर देने वाली घटना सामने आयी।विदित हो कि लुठियाग गांव महिलाएं 3फरवरी को लगभग 2 बजे दोपहर अपने घरो की लिपाई करने के लिए गाँव के कुछ ही दूरी पर मोल रगड़ी नामी तोक मे मिट्टी लेने गये। वहाँ पहुंचकर वो महिलाएं बारी -बारी से मिट्टी खोदने लगे, सबसे पहले मिट्टी के खान के अन्दर मिट्टी खोदने के लिए जिसमे से माला देवी पत्नी दर्शन सिह उम्र 50 बर्ष, आशा देवी पत्नी दिनेश सिह 40बर्ष, और सोनदेई पत्नी पूरण सिह 48 बर्ष शामिल है।
साथी महिलाओं के कहने के अनुसार लगभग इन तीनो महिलाओं ने मिट्टी खोदी, लेकिन किसी को क्या पता कि इन सीधी साधी महिलाओं पर कुदरत का कहर बरपने वाला है।
लेकिन क्षण भर मे देखते ही देखते उक्त तीनों के ऊपर एक भारी मिट्टी का ढीला आ गिरा और वे वही हमेशा के लिए मिट्टी मे दफन हो गयी। वही हादसे की सूचना तीनो मृतको के साथ गयी तीन अन्य महिलाओं ने घटना की खबर गाँव वालो तक पहुँचाई आननफानन मे गाँववाले घटना स्थल पर पहुंचे और मिट्टी को हटाने का काम शूरु कर दिया।
गांव वालो ने यथाशीघ्र सूचना तहसील प्रशासन जखोली की दी,सूचना मिलते ही जखोली तहसीलदार रामकिशोर ध्यानी व जखोली चौकी इन्चार्ज मंजुल रावत मय फोर्स एसडीआरएफ की टीम सहित घटना स्थल पर पहुंचे। साथ घटना जनपद टिहरी गढवाल के हिस्से मे होने कारण सूचना तहसील व पुलिस थाना घनसाली को भी विधिवत रुप से दे दी गयी, सूचना मिलते ही घनसाली जनपद टिहरी की टीम भी रूद्रप्रयाग व टिहरी की सीमा मे घटित घटना स्थल पर मयफोर्स पहुंच कर निरीक्षण किया।
आपको बता दे कि रेस्क्यू आपरेशन चार घंटे तक चले लुठियाग के ग्रामीणों की मलबे के नीचे दबी तीनो महिलाओं को बहार निकालने मे अहम भूमिका रही एडीआर एफ कुछ समय देरी से पहुचंने के कारण अधिक समय न दे सकी फिर भी स्टेक्चर के द्वारा तीनो लाशो को एम्बुलेंस तक पहुँचाने का काम उनके द्वारा किया किया।
दोनो जनपदो से आये तहसील प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन के संयुक्त के बाद आपसी समझोता के बाद कार्यवाही कर तीनो लाशो को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकिस्तसालय रुद्रप्रयाग भेजा गया ।
इन महिलाओं की दर्दनाक मोत को शायद कोई भूला पाये। इन तीन महिलाओं की दर्दनाक मौत से पूरे लुठियाग गाँव मे मातम पसरा है। पोस्टमार्टम के बाद तीनो लाशो को परिजनो को सौप दिये गये। इस घटना को लेकर रूद्रप्रयाग विधायक भरत सिह चौधरी, जखोली प्रमुख प्रदीप थपलियाल सहित सभी राजनैतिक पार्टियों के नेताओ ने गहरी संवेदना व्यक्त की।