ओंकारानंद विद्यालय जखोली मे धूमधाम से मनाया गया फूलदेई त्यौहार

फूलदेई बाल पर्व के शुभारम्भ के अवसर पर ओंकारानंद हिमालयन माऊंटेसरी इंटर कॉलेज जखोली के बच्चों. घोघा देबता डोलियों और फुलारीयों.
खबर शेयर करें:

 रामरतन सिह पवांर/गढ़वाल ब्यूरो ।


ओंकारानंद विद्यालय जखोली मे धूमधाम से मनाया गया फूलदेई त्यौहार।



 जखोली-फूलदेई बाल पर्व के शुभारम्भ  के अवसर पर ओंकारानंद हिमालयन  माऊंटेसरी इंटर कॉलेज जखोली के बच्चों द्वारा विकास खण्ड मुख्यालय की सड़कों पर घोघा देबता  डोलियों और फुलारीयों की मनमोहक झांकी निकाली गयी, झांकी मे स्थानीय जनता तथा छात्र छात्राओं ने बड़ी संख्या मे भागीदारी निभायी।

झांकी के पश्चात स्कूल के छात्र छात्रो के  सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गये, कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि  श्रीमती अमरदेई शाह अध्यक्ष जिला पंचायत रूद्रप्रयाग ने स्थानीय समुदाय तथा छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि बसंत आगमन के अवसर पर घोघा त्यौहार बच्चों का सबसे प्रिय त्यौहार है, यह त्यौहार उत्तराखण्ड की संस्कृति तथा परम्परा मे रचा बसा है।

आयोजन कर्ता विद्यालय की प्रबन्धक डा० पूनम भट्ट ने  कहा कि चैत्र की फूल सग्रांद से मनाये जाने वाले इस त्यौहार को सरकार का संरक्षण मिलने से बच्चों का उत्साह दुगुना हुआ है. बच्चों के द्वारा फूलदेई त्यौहार जिस उत्साह से मनाया जाता है दुनिया मे दूसरा ऐसा त्यौहार नही है।  कार्यक्रम के दौरान निबन्ध, चित्र कला, तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रतियोगिता का आयोजन भी हुआ। 

इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती अमिता नेगी द्वारा मुख्य अतिथि के समक्ष विद्यालय के विकास की मांग रखी गयी।इस अवसर पर विजेन्द्र भडारी, उम्मेद सिह रौथाण, आनंद सिह राणा, सुशीला मेवाड़, आशा भट्ट, मोला राम, सुमन भंडारी, संतोष नेगी, संदीप फगटवाण, आशीष काला,विनोद सेमवाल, अनूप नेगी,जशोदा भडारी, मीना राणा, कविता राणा, सुरुचि शर्मा, कुलदीप पुण्डीर, जयप्रकाश नेगी, शिव प्रसाद थपलियाल आदि मौजूद थे।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->