वन पंचायत सरपंच ने की वन विभाग से गाँव मे निगरानी टीम सहित पिंजरा लगाने की माँग

वन पंचायत सरपंच ने की वन विभाग से गाँव मे निगरानी टीम सहित पिंजरा लगाने की माँग, ग्राम कोठियाडा,
खबर शेयर करें:

 रामरतन सिह पवांर/जखोली

कोठियाड़ा गांव मे लगातार गाँव मे घूम रहा है गुलदार।



वन पंचायत सरपंच ने की वन विभाग से गाँव मे निगरानी टीम सहित पिंजरा लगाने की माँग।

वैसे तो गुलदार का पहाड़ी क्षेत्रो के गाँवो दिन रात घुमना व इन्सान व मवेशियों पर हमला करना या मौत के घाट उतारना तो आम बात हो चुकी है, आपको बता दे कि विकासखंड जखोली के अन्तर्गत ग्राम पंचायत कोठियाड़ा के डोभा नामी तोक मे ग्रामीणों के आवासीय भवनो मे लगातार गुलदार का घुमना कई दिनो से जारी है। 

ज्ञात हो कि कोठियाड़ा गाँव के ग्रामीण  कई महीनों से   गुलदार की दहशत की साया मे  जीने को मजबूर है। इस समंध मे कोठियाड़ा के वन पंचायत सरपंच प्रदीप प्रसाद ने गांव मे गुलदार की गतिविधियों को बढ़ते देखकर इस बावत एक पत्र वनक्षेत्राधिकारी दक्षिणी रेंज जाखणी को लिखित रुप मे दिया।

पत्र के हवाले से वन पंचायत सरपंच ने गुलदार को अक्सर गाँव मे घुमने से छोटे-छोटे बच्चों के लिए खतरा बना हुआ है।कभी भी गुलदार किसी को भी भारी नुकसान पहुंचा सकता है।

साथ ही प्रदीप प्रसाद ने वन विभाग से गांव मे गुलदार की गतिविधियों को रोकने के लिए निगरानी टीम व पिंजरा लगाने की माँग की है।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->