रामरतन पवांर/ गढ़वाल
एक दशक पूर्व स्वीकृत मोटर मार्ग का अभी तक नही हो पाया निर्माण।
पूर्ववर्ती सरकार मे मुख्यमंत्री रहे विजय बहुगुणा द्वारा वर्ष 2012 मे स्वीकृत पालाकुराली-पटांगणिया मोटर मार्ग का निर्माण कार्य आज तक भी शूरु नही हो पाया है। जो की विभाग की घोर लापरवाही का नतीजा है।
ज्ञात हो कि पालाकुराली पटांगणिंया मोटर मार्ग को पर्यटन की दृष्टि से पटांगणिंया पर्टयन स्थल से जोड़ते हुए टिहरी गढवाल के हिन्दाऊ, नेलचामी आदि गाँवो को भी रूद्रप्रयाग से जोड़ा जाना था, लेकिन उक्त मोटर मार्ग का सर्वे पूर्व मे न्यायोचित न होने के कारण ग्रामीणों ने पुनः मोटर मार्ग की सर्वे कराने की माँग लोक निर्माण रूद्रप्रयाग विभाग से की,क्योंकि पूर्व मे किये गये सर्वे मे लगभग देढ़ किलोमीटर योग्य जमीन पर कोई काश्तकारी नही है।।जिसको कि विभाग भी स्वीकार कर चुका है।
सामाजिक कार्यकर्ता डाक्टर गुलाब सिह राणा ने बताया कि ग्रामीण आज भी इस मोटर के निमार्ण किये जाने हेतु शासन प्रशासन से सर्वेक्षण की माँग कर रहे है।
राणा ने बताया कि काश्तकारों की उक्त देढ़ किलोमीटर ऊपजाऊ जमीन बचाते हुए सड़क की लम्बाई एव मुआवजे की समस्या से काफी हद तक बचा जा सकता है, तथा पाँच किलोमीटर लम्बाई पूरे पर्यटन स्थल तक पहुंच सकती है, जिसके लिए दुगड्डा, पालाकुराली, पीएमजीएसवाई का अंतिम बिन्दु है।
ग्रामीणों का कहना कि अगर शासन द्वारा इस मोटर मार्ग का निर्माण करवाया जाता है तो दोनो जनपद के निवासियों को इसका भरपूर फायदा मिल सकता है तथा पलायन जैसे समस्या से भी निजात मिल सकती है।