रामरतन सिह पवांर/जखोली
काग्रेंस पार्टी मे उबर रहे है बगावत के स्वर, बगावत करके बना सकते तीसरा मोर्चा- अंकुर रौथाण।
भले ही काग्रेंस हाईकमान ने अपने फैसले के अनुसार रुद्रप्रयाग विधानसभा के लिए जखोली ब्लाक प्रमुख को टिकट दे दिया हो लेकिन पार्टी के कद्दावर नेताओं यह बिल्कुल यह मंजूर नही था की प्रदीप थपलियाल को टिकट मिले।और अब थपलियाल को टिकट दिये जाने से पार्टी मे महासंग्राम छाया हुआ है।इसका मुख्य कारण अगर ये 2017 मे बगावत करके काग्रेंस प्रत्याशी लक्ष्मी राणा के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़कर पार्टी को कमजोर करने का काम किया है।
जबकि उस समय प्रदीप थपलियाल काग्रेंस पार्टी के जिला अध्यक्ष भी थे।वही काग्रेंस पार्टी के सेवादल के प्रदेश उपाध्यक्ष अंकुर रौथाण ने बताया है कि सुश्री लक्ष्मी राणा,बिरेन्द्र सिह बिष्ट, मातबर सिह कण्डारी,नरेन्द्र सिंह बिष्ट, गजेन्द्र सिह पवांर, अंकुर रौथाण और रघुवीर सिह राणा सहित इन आठ लोगो ने 10-10 हजार रुपये के ड्राफ्ट लगाकर अपने टिकट हेतू प्रदेश काग्रेंस कमेटी को भेजा था लेकिन हाईकमान ने हम लोगो को दरकिनार कर 2017 मे बगावत करने वाले को टिकट दे दिया। उन्होने अपने एक बयान मे कहा है कि हमने ईमानदारी से हमेशा पार्टी का साथ दिया है और हमे पार्टी हाईकमान ने ईनाम दिया है।
उन्होंने कहा कि हम हम सभी लोगो अपने समर्थकों के साथ काग्रेंस भवन मे अपना इस्तीफा सौंपेंगे और तीसरा मोर्चा बनाकर अपने प्रत्याशी को चुनाव मैदान मे उतारेगे।