राजेश भट्ट/रुद्रप्रयाग
विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत पक्की- नेगी
प्रदीप थपलियाल को कांग्रेस प्रत्याशी बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर
उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता सूरज नेगी ने कहा कि रुद्रप्रयाग विधानसभा पर जखोली विकासखंड के प्रमुख प्रदीप थपलियाल को कांग्रेस हाईकमान द्वारा टिकट दिए जाने पर रुद्रप्रयाग के कार्यकर्ताओं ने खुशी का इजहार किया, साथ ही प्रदीप थपलियाल की चुनाव में विजय होने का संकल्प दोहराया।
उन्होंने कहा कि इस विधानसभा चुनाव में प्रदीप थपलियाल कार्यकर्ताओं वह जनता के सहयोग से रुद्रप्रयाग विधानसभा पर चुनाव जीतने में सफलता प्राप्त करेंगे। साथ ही पार्टी हाईकमान की अपेक्षाओं को भी पूरा करने के लिए दिन रात एक करते हुए चुनाव को कांग्रेस के पक्ष में करने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे।
उन्होंने कहा कि प्रदीप थपलियाल छात्र जीवन से ही संघर्षरत रहे हैं, साथ ही पूर्व में जिला पंचायत के उपाध्यक्ष भी रहे तथा युवा होने का भी फायदा क्षेत्र में जनता के बीच उनको मिलेगा। श्री नेगी ने कहा कि रुद्रप्रयाग विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप थपलियाल भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार की विफलताओं को लेकर जनता के भी जाएंगे।
साथ ही सघन प्रचार अभियान के दौरान राज्य में महंगाई बेरोजगारी बिगड़ती कानून व्यवस्था जैसे मूलभूत समस्याओं को लेकर आम जनमानस के दरवाजे पर जाएंगे तथा जनता को भाजपा से मुक्ति पाने की अपील करते हुए अपना आशीर्वाद कांग्रेस को देने के लिए अपील करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता जी जान से चुनाव में जुड़ जाएं तथा हर हाल में कांग्रेस को विजय दिलाने के लिए अपना समर्थन बनाए रखें।