सुधीर रौथाण होगे पार्टी कम्यूनिस्ट पार्टी के उम्मीदवार- Sudhir Rauthan will be the candidate of the Communist Party

रूद्रप्रयाग विधानसभा चुनाव मे वामदल ने भी उतारा अपना प्रत्याशी मैदान मे, सुधीर रौथाण होगे पार्टी कम्यूनिस्ट पार्टी के उम्मीदवार,
खबर शेयर करें:

 रामरतन सिह पवांर/जखोली

रूद्रप्रयाग विधानसभा चुनाव मे वामदल ने भी उतारा अपना प्रत्याशी मैदान मे।

  सुधीर रौथाण होगे पार्टी कम्यूनिस्ट पार्टी के उम्मीदवार।

देश मे भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी का अपना एक बहुत बड़ा इतिहास रहा है।आन्दोलन और संघर्ष से वाम दलो का पुराना नाता रहा है।लेकिन उतराखंड बनने के बाद इन दलो ने अपनी सियासी जमीन खो दी इन 21बर्षो मे वामपंथी पार्टियां उतराखंड मे अपना लाल किला नही बना पायी।ऐसा भी नही है कि वामपंथियों जनता के हित के लिए कोई आन्दोलन न लड़ा हो ,संघर्ष न किया हो।लेकिन जनता वामपंथी दलो के संघर्षों को हमेशा दरकिनार करती रही।

राज्य गठन से पहले आन्दोलन का पर्याय माने जाने वाले पूरे उतराखंड को वामपंथी दलो के लिए शुभ माना जाता था और आज हालात यह है कि ये दल अपने अस्तित्व बचाने की जंग लड़ रहे है।आपको बता दे कि 2022 मे विधानसभा चुनाव की रणभेरी बज चुके है।सभी दलो के नेता चुनाव लड़ने की जुगत मे लगे है,जिसमे से रुद्रप्रयाग विधानसभा मे भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने भी विधान सभा चुनाव मे अपने प्रत्याशी को भी चुनाव मैदान मे उतारने की पूरी तैयारियां कर ली है।इस बार वामपंथ ने सुधीर रौथाण पर अपना दाव खेला है। कौन है सुधीर रौथाण।

सुधीर रौथाण पट्टी बड़मा के धरियांज गाँव के रहने वाले है और वर्तमान मे  थाती बड़मा के जनता उच्चतर माध्यमिक विधालय मे प्रबंधक के पद पर तैनात है आपको यह भी अवगत करा दे कि सुधीर रौथाण  कम्युनिस्ट पार्टी मे जिला सह सचिव के पद पर तैनात है और बर्षो से समर्पित भाव से जनान्दोलनों के नेता के रुप मे  पार्टी के लिए काम कर रहे है।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->