उत्तराखण्ड क्रांतिदल की नई कार्यकारिणी का गठन, बलबीर चौधरी बने जिलाध्यक्ष -Formation of new executive committee of Uttarakhand Kranti Dal, Balbir Chaudhary became District President

उत्तराखण्ड क्रांतिदल की नई कार्यकारिणी का गठन, बलबीर चौधरी बने जिलाध्यक्ष,
खबर शेयर करें:

 रामरतन सिह पवांर/जखोली

बलवीर चौधरी बने उत्तराखंड क्रांति दल के जिलाध्यक्ष

बुद्धिबल्लभ ममगाईं को कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कार्यकारिणी का पुनर्गठन


रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड क्रांति दल जनपद रुद्रप्रयाग की एक आपात बैठक तिलवाड़ा में आहूत की गई। जिसमें सर्वसम्मति से कार्यकारी अध्यक्ष बलवीर चौधरी को दल का जिलाध्यक्ष नामित किया गया, वहीं कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी बुद्धिबल्लभ ममगाई को सौंपी गई। 

बैठक में पदाधिकारियों ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया गया है। बैठक में तय किया गया कि आगामी विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड क्रांति दल मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगा। टीमें बूथ स्तर तक तैनात कर दी गई है। उन्होंने कहा कि जनपद में उत्तराखंड क्रांति दल का परचम लहराना तय है। 

इस मौके पर नवनियुक्त जिलाध्यक्ष बलवीर चौधरी और कार्यकारी अध्यक्ष बुद्धिबल्लभ ममगाई ने कहा कि वह दल की उम्मीदों पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि अब जी जान से जुटने का समय आ गया है और इस बार रुद्रप्रयाग जनपद की दोनों विधानसभा सीटों पर उत्तराखंड क्रांति दल का परचम लहराना है। इसके लिए हर घर यूकेडी की नीतियों को पहुंचाना है।

कार्यकारिणी में वरिष्ठ उपाध्यक्ष भगत चौहान, जगदीश रावत, जिला महामंत्री अशोक चौधरी, अवतार तिंदोरी, चंद्रमोहन गुसाई को नामित किया गया। चुनाव के मद्देनजर नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष बलवीर चौधरी ने कहा कि ब्लॉक, नगर एवं प्रकोष्ठों की कार्यकारिणी को यथावत रखा गया है। 

इस मौके पर केंद्रीय संयुक्त सचिव पृथ्वीपाल सिंह रावत, केंद्रीय संगठन मंत्री जितार जगवाण, केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य कल्याण सिंह पुंडीर, केंद्रीय युवा महामंत्री सुबोध नौटियाल, जिला संरक्षक विक्रम सजवाण, पूर्व जिला महामंत्री लक्ष्मी चंद्र रमोला, जिला उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश कोठरी, ब्लॉक अध्यक्ष जखोली कमल रावत, ब्लॉक उपाध्यक्ष मंगत लाल खत्री, संगठन मंत्री गोपाल बर्त्वाल, जिला प्रवक्ता मोहित डिमरी, युवा जिला अध्यक्ष तरुण पंवार, ब्लॉक अध्यक्ष रुद्रप्रयाग अनदीप नेगी, नगर अध्यक्ष बिपिन पंवार, पूर्व युवा जिलाध्यक्ष दिनेश बर्त्वाल, युवा ब्लॉक अध्यक्ष जखोली आजाद पंवार, ब्लॉक उपाध्यक्ष विक्रम नेगी, ब्लॉक प्रवक्ता अरविंद सेमवाल, किसान प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष महावीर नेगी, ब्लॉक महामंत्री हिमांशु चौहान, युवा ब्लॉक उपाध्यक्ष हिमांशु रावत, न्याय पंचायत प्रभारी मकान मेंगवाल, संगठन मंत्री मनोज राणा, मुंशी राणा, संजय राणा, पूर्व जिला महामंत्री राजपाल बर्त्वाल, पूर्व उपाध्यक्ष मगनानंद सेमवाल, प्रचार मंत्री शैलेंद्र ध्यानी, ब्लॉक मंत्री मातबर सिंह, अमित पंवार सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->