रामरतन सिह पवांर/जखोली
हेल्पज इण्डिया ने जरुरतमंदों किये कम्बल वितरण।
जखोली- विकासखंड जखोली के अन्तर्गत राय सिह बंगारी इटंर कालेज चामलकोट तुनेटा मे हेल्पेज इण्डिया एवं रिन्यू पॉवर सहयोग से ग्राम पंचायत लावड़ी, लडियासू, तुनेटा, मवाणगाँव तिलवाड़ा सुमाडी भरदार, 30 जरूरत मंद ग्रामीणों को कम्बल बितरण किये गये। शहीद राय सिह बंगारी इटंर कालेज मे आयोजित कम्बल बितरण कार्यक्रम की शूरुआत हेल्पेज इण्डिया के सामाजिक सुरक्षा अधिकारी पंकज राठौर ने की।उन्होंने ग्रामीण और बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हेल्पेज इण्डिया और रिन्यु पॉवर बुजुर्गों, बच्चों और समाज के उत्थान के लिए हमेशा प्रतिबद्ध है। हमे सदा समाज के उत्थान के लिए तत्पर रहना चहिए।
वही स्कूल के प्रधानाचार्य गोविन्द सिह नेगी ने हेल्पज एवं रीन्यू पॉवर का धन्यवाद अदा करते हुए कहा कि विगत पाँच बर्षो से हेल्पेज इण्डिया लगातार इस क्षेत्र मे ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान कर रही है।कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रदीप बंगारी ने हेल्पेज की प्रशंसा करते हुए स्वास्थ्य के साथ साथ कृर्षि क्षेत्र मे भी ग्रामीणों की आर्थिकी बढाने की भी मांग की।इस मौके पर एडमिन अधिकारी विष्णु दुबे, एस गोस्वामी, ए एनम भुवनेश्वरी चमोला,क मंगल दल की अध्यक्ष श्रीमती मीना देबी आदि मौजूद थे।