पूर्व राज्य मंत्री ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान सुनी जनसमस्याएं। जनता को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से भी कराया अवगत- Informed the public about the welfare schemes of the government

खबर शेयर करें:

 रामरतन सिंह पंवार/जखोली


पूर्व राज्य मंत्री ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान सुनी जनसमस्याएं। जनता को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से भी कराया अवगत।


रुद्रप्रयाग- बृहस्पतिवार 18 नवम्बर को पूर्व राज्य मंत्री और बद्रीश आश्रम से अलंकृत पंडित आचार्य शिव प्रसाद मंमगाईं ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान जनता की समस्याओं को सुना और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे मे जनता को अवगत उन्होंने कहा कि चाहे सरकार की जल जीवन योजना योजना के अंतर्गत हर घर नल हर घर जल हो या बी पी एल,ए पी एल राशनकार्ड धारको राशन की उचित व्यवस्था हो सी एम डैशबोर्ड,आॖल वैदर रोड़ हो के संबंध मे जानकारी दी।


उन्होंने कहा कि उत्तराखंड देश मे एक ऐसा राज्य है जिसमे अटल आयुष्मान योजना के अंतर्गत राज्य के प्रत्येक परिवार को घातक बिमारी के इलाज के लिए प्रतिवर्ष पांच लाख रुपए तक निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने वाला राज्य है ,तथा ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल मार्ग पर  काम तेजी ‌हो रहा है, जौलीग्रांट एयरपोर्ट को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का बनाया जा रहा सरकार की ये सबसे बड़ी उपलब्धि है। 

       आचार्य मंमगाईं ने  जनपद रुद्रप्रयाग मे विकासखंड अगस्त्यमुनि के अन्तर्गत नौला, रतूड़ा,शिवनंदी,सिमतोली आदि का भ्रमण किया मंमगाईं ने कांडा,शिवनंदी ,सिमतोली  अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान   अन्तर्गत, ग्राम पंचायत काण्डा शिवानन्दी सिमतोली मोटर मार्ग की दयनीय स्थिति के कारण वहां पर मौजूद जनता के रोष का सामना भी करना पड़ा। आचार्य शिव प्रसाद मंमगाईं ने जनता की इस पीड़ा को देखते हुए उन्होंने जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग को फोन कर तत्काल मोटर मार्ग को ठीक करने को कहा।

             इस मौके पर संदीप थपलियाल, पूर्व प्रधान राजबीर भंडारे, प्रधान पुष्कर सिह भंडारी, देवेंद्र नेगी, पूर्व प्रधान गजेन्द्र टम्टा, सामाजिक कार्यकर्ता राजेन्द्र भंडारी, शैलेन्द्र भंडारी,वन पंचायत सरपंच अमर सिंह नेगी, अमित रावत, राजवीर भंडारी, लक्ष्मी प्रसाद, बच्ची लाल,राजेश्वरी देवी, ऊषा देबी, जसोदा देवी,आदि लोग उपस्थित थे।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->