रामरतन पवांर-जखोली
राजकीय महाविद्यालय जखोली में ब्लॉक स्तरीय भाषण प्रतियोगिता एवं द रेन कार्यक्रम का हुआ आयोजन।
जखोली- खेल मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से राजकीय महाविद्यालय जखोली मे ब्लाॅक स्तरीय भाषण प्रतियोगिता एवं कैच द रेन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम जिला युवा कल्याण अधिकारी राहुल डबराल के नेतृत्व मे सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि महाविद्यालय की प्राचार्या डाक्टर कुo माधुरी मौजूद थी तथा विशिष्ट अतिथि के रुप मे वरिष्ठ असिस्टेंट प्रोफेसर डाक्टर देवेश चन्द्र, निर्णायक मंडल मे प्रोफेसर व एन एस एस प्रभारी डाक्टर बबीत विहान ,तथा डाक्टर सुभाष कुमार व विशिष्ट अतिथि के रूप मे वरिष्ठ असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ देवेश चंद्र, मौजूद थे।इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डाक्टर माधुरी ने बताया कि राष्ट्र निर्माण मे युवाओं की हमेशा अहम भूमिका रही है, युवाओं को एक जुटता के साथ मिलकर कार्य करने मे हमेशा सफलता प्राप्त होती है, इसलिए सभी को साथ मिलकर राष्ट्र निर्माण मे अपना योगदान दे,साथ ही जिला युवा कल्याण अधिकारी राहुल डबराल ने टीम द्वारा कार्यक्रम सम्पन्न कराते हुए कहा कि युवाओं को कार्यक्रमों मे हिस्सा लेना चहिए उन्होंने वर्षा जल संरक्षण के बारे मे महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को विस्तृत जानकारी भी दी। डाक्टर देवेश चंद्र ने बताया कि हमको जल संरक्षण की पुरानी परंपरा को अपनाना होगा तभी जीवन का सही दिशा मे विकास होगा, कार्यक्रम के अन्त मे एन एस एस प्रभारी डाक्टर बबीत विहान ने कहा कि समाज का निर्माण कैसे होता है और उसमे व्यक्तियों का सहयोग, विश्वास के साथ राष्ट्र निर्माण मे कैसे भूमिका निभाई जाती है व समाज की समस्याओ, भ्रष्टाचार, नक्सलवाद, घरेलू हिंसा,आदि के समाधान के बारे मे संक्षिप्त रूप से बताया।
इस मौके पर प्राचार्य माधुरी डाक्टर देवेश चंद्र,जिला युवा कल्याण अधिकारी राहुल डबराल, डाक्टर बबीत बिहान, सुभाष कुमार, उपस्थित थे साथ हीइ कालेज के छात्र छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया।