रामरतन पवांर-जखोली
घंघासू बांगर मे तीन दिवसीय किसान मेले का हुआ शुभारंभ।
अंकुर रौथाण रहे मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित।
जखोली- विकासखंड के दूरस्थ क्षेत्र पूर्वी बांगर के घंगासू में तीन दिवसीय किसान विकास मेले का आगाज हो गया है मेले का उद्घघाटन कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश उपाध्यक्ष अंकुर रौथाण के कर कमलो द्वारा किया गया मेले के शुभारंभ मे बतौर मुख्य अतिथि ने कहा कि मेले हमारी संस्कृति की एक धरोहर है। इस धरोहर को हमे सदैव बचाकर रखना है। मेला समिति द्वारा मुख्य अतिथि को चांदी का मुकुट पहनाकर उनका स्वागत किया गया है।
आपको बता दे कि घंघासू बांगर मे होने वाला किसान विकास मेला पूर्वी बांगर के छः ग्राम पंचायतों माथ्यागांव, उच्छोला, डांगी, खोड़, बक्सीर, भुनालगांव, के समस्त ग्रामीणों के सहयोग से किया जा रहा है। समिति के अध्यक्ष सज्जन सिंह नेगी और सचिव धनवीर बैरवाण, और समस्त पदाधिकारियों का दिल की गहराइयों से धन्यवाद ज्ञापित मुख्य अतिथि द्वारा किया गया।
किसान विकास मेला पूर्वी बांगर के छः ग्राम पंचायत मथ्यगांव, ग्राम पंचायत उछोला,ग्राम पंचायत डांगी,ग्राम पंचायत खोड़, ग्राम पंचायत बक्सीर,ग्राम पंचायत भुनालगांव के समस्त ग्रामीणों का मेला है।
मेले के मुख्य अतिथि ने समिति के अध्यक्ष सज्जन सिह नेगी और सचिव धनबीर बैरवाण का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस मौके पर खण्डविकास अधिकारी रोशनलाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य शीशुपाल मौर्य, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष आलोक नेगी पूर्व प्रधान पाल सिह कांग्रेस कार्यकर्ता लक्ष्मण सिह नेगी, कुशाल सिह पवांर, सुन्दर सिह भंडारी,रायड़ी के प्रधान प्रतिनिधि अजय रौथाण, अंकुश रावत,भरत खत्री, राकेश, सुनील,मंगेश, सहित कई क्षेत्रीय प्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।