कारखाने में लगी भीषण आग चौकीदार की जिंदा जलकर मौत।
रुड़की के गुलाबनगर मोहल्ले में सरफराज पुत्र कयूम का ड्राइंग स्टूमेंट बनाने के कारखाने में बुधवार की रात को लगी भीषण आग की सूचना पर दमकल विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस भयानक अग्निकांड से कारखाने में चौकीदार अयूब की जिंदा जलकर मौत हो गयी। अयूब के शरीर को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया गया है।
आग की तीव्रता इतनी तेज थी कि मंगलोर ओर भगवानपुर से दमकल की गाड़ियां मंगानी पड़ी। दावानल के विकराल रूप को देखते हुए आसपास के लोग दहशत के कारण घरों से बाहर निकल आये। कारखाने में लगी आग को गुरुवार की सुबह पर काबू पाया जा सका है।
अग्निकाण्ड से चौकीदार की जलकर मोके पर ही मृत्यु हो गयी थी। आग की भयावहता का अंदाज इस बात से लगाया जा सकता है कि आसपास के मकानों में दरारें पड़ गयी हैं