यूकेडी नेता मोहित डिमरी और उनके साथियों को पुलिस ने जबरन रोका

अंकिता हत्याकांड और भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच की मांग के साथ ही सैनिक स्कूल, कृषि महाविद्यालय, रेलवे प्रभावितों को मुआवजा, रेलवे में रोजगार, सड़कों,
खबर शेयर करें:

 यूकेडी नेता मोहित डिमरी और उनके साथियों को पुलिस ने जबरन रोका 


अंकिता हत्याकांड और भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच की कर रहे थे मांग 

रुद्रप्रयाग। अंकिता हत्याकांड और भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच सहित अन्य मांगों को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का विरोध कर रहे यूकेडी के केंद्रीय मीडिया प्रभारी मोहित डिमरी को पुलिस दल द्वारा तिलवाड़ा में जबरन रोक दिया गया। मुख्यमंत्री विभिन्न योजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास के लिए रुद्रप्रयाग दौरे पर पहुँचे हुए थे और वह तिलवाड़ा स्थित जीएमवीएन के गेस्ट हाउस में ठहरे हुए थे। 


    मुख्यमंत्री का विरोध करने जा रहे यूकेडी के केंद्रीय मीडिया प्रभारी मोहित डिमरी के साथ वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष भगत चौहान, कार्यकारी अध्यक्ष बुद्धिबल्लभ ममगाई, संजय राणा, आशीष बहुगुणा को पुलिस ने रोक दिया। मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर में बैठने के बाद यूकेडी कार्यकर्ताओं को छोड़ा गया।

   इस मौके पर यूकेडी नेता मोहित डिमरी ने कहा कि अंकिता हत्याकांड और भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच की मांग के साथ ही सैनिक स्कूल, कृषि महाविद्यालय, रेलवे प्रभावितों को मुआवजा, रेलवे में रोजगार, सड़कों, अस्पतालों, शिक्षण संस्थानों की बदहाल स्थिति और गंभीर पेयजल संकट को लेकर मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने का कार्यक्रम तय था। लेकिन पुलिस द्वारा यूकेडी के कार्यकर्ताओं को रोक दिया गया। 

       उन्होंने कहा कि उक्त सवालों का हम मुख्यमंत्री से जवाब मांगने जा रहे थे और लोकतांत्रिक तरीके से हम अपना विरोध दर्ज कर रहे थे। लेकिन पुलिस ने उन्हें जबरन रोक दिया गया। उन्होंने कहा कि सरकार जनता की आवाज को दबा रही है। उन्होंने कहा कि जनता की लड़ाई अंतिम सांस तक लड़ते रहेंगे।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->