रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो
बागंर पट्टी के भगवान वासुदेव मन्दिर मे 3 व 4 नवंबर किया जायेगा धार्मिक एवं सांस्कृतिक पर्यटन मेले का भव्य आयोजन।
धार्मिक मेले मे सुप्रसिद्ध लोकगायक व जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण के लोकगीत व जागर होगे मुख्य आकर्षण के केन्द्र।
सुप्रसिद्ध लोकगायिका हेमा करासी, आरती गुसाईं, राजेन्द्र प्रसाद पंत, प्रकाश मेंगवाल व विजय राणा भी देंगे मेले मे अपनी शानदार प्रस्तुतियां।
जखोली- बागंर पट्टी के पुजार गाँव मे स्थित आदि गूरु शंकराचार्य द्वारा निर्मित दूध. गंगा के पावन तट पर स्थित भगवान वासुदेव के पौराणिक मन्दिर मे दशमी एवं देव उठावनी एकादशी के पावन अवसर 3 व 4 नवंबर यानी दो दिवसीय धार्मिक एवं सांस्कृतिक पर्यटन मेले का आयोजन किया जायेगा। इस धार्मिक एवं सांस्कृतिक मेले का आयोजन मुख्यतया वासुदेव मन्दिर समिति व बांगर पट्टी के 16 गाँवो की समस्त जनता के द्वारा किया जायेगा।
सांसद प्रतिनिधि कुलेन्द्र सिह राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मेले का शुभारंभ तीन नवंबर को क्षेत्रीय विधायक भरत सिह चौधरी के कर कमलो द्वारा किया जायेगा। साथ ही मेले की अध्यक्षता जखोली ब्लाक के प्रमुख प्रदीप प्रसाद थपलियाल करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप मे भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल, वाचस्पति सेमवाल, विजय कप्रवान पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष, प्रधान संगठन के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष महावीर सिह पवांर, बिक्रम कंडारी जिला महामंत्री भाजपा, भारतभूषण भट्ट सदस्य जिला पंचायत, दीपराज बंगारी, क्षेत्रपंचायत सदस्य भूपेन्द्र भंडारी, मेहवान सिह रावत व श्रीमती राजकुमारी रावत पूर्व प्रमुख जखोली मौजूद रहेंगे।
4 नवंबर द्वितीय दिवस के शुभअवसर पर मुख्य अतिथि के रुप मे पूर्व मुख्यमंत्री डा० रमेश पोखरियाल निशंक उपस्थित रहेंगे व मेले की अध्यक्षता जिलापंचायत अध्यक्षता अमरदेई शाह करेंगी। विशिष्ट अतिथि के रूप मे पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष सुश्री लक्ष्मी राणा, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मंजू सेमवाल, राजेन्द्र प्रसाद सेमवाल, रघुवीर सिह राणा, बिरेन्द्र सिह बुटोला पूर्व जिलापंचायत सदस्य, पूर्व जेष्ठ प्रमुख अर्जुन गहवार, बलवंत सिह रावत, नरेन्द्र सिह रौथाण व मोर सिह धीरवाण उपस्थित रहेंगे।
आपको अवगत करा दे कि इस मौके पर मुख्य आकर्षण विश्व विख्यात जागर सम्राट, सुप्रसिद्ध लोक गायक प्रीतम भरतवाण, सीमा पगरियाल एवं साथियों द्वारा गढ़वाली लोकगीतों की भी शानदार प्रस्तुतियां भी दी जायेगी।
4 नवंबर को दशमी के पावन अवसर पर दिव्य भतुज दर्शन एवं भगवान वासुदेव की दशमी इग्गास धूमधाम से मनाई जायेगी, इस दिवस पर उतराखंड की लोकप्रिय व सुप्रसिद्ध गायिका हेमा करासी, सुनिल कोटियाल एवं सुप्रसिद्ध लोकगायिका आरती गुसाई राजेंद्र प्रसाद पंत, प्रकश मेंगवाल, विजय राणा व साथियों द्वारा जागर सहित गढ़वाली गीतों की धमाकेदार प्रस्तुतियां दी जायेगी।