जखोली के घरड़ा गांव के ऊपर भारी दरार पड़ने से पूरा घरड़ा गाँव खतरे की जद मे

24 अगस्त की सुबह भारी बारिश के कारण ग्राम घरड़ा गाँव के ठीक ऊपर 40 मीटर की दूरी पर यानी चोपड़ा नामी तोक लगभग 60 मीटर लम्बी दरार पड़ी हुई है जो कि 2 फीट
खबर शेयर करें:

 रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो।


जखोली के घरड़ा गांव के ऊपर भारी दरार पड़ने से पूरा घरड़ा गाँव खतरे की जद मे।


गाँव के ऊपर पड़ी है लगभग 60 मीटर लम्बी दरार।


त्यूखँर गांव व लुठियाग मे भी लोगो के आवासीय भवनो को खतरा।

जखोली- विगत 24 अगस्त को विकासखंड जखोली मे लगभग एक घंटे की भारी बारिश ने  लोगो के रोगटे खड़े कर दिये वही क्षेत्रीय जनता का कहना है कि अगर ऐसी ही बारिश अगर 1 घटे और रहती तो गाँवो मे केदारनाथ मे 2013 मे आयी भयानक आपदा जैसे हाल हो जाते यानि एक बार पुनः केदार घाटी मे आपदा से हुई भारी तबाही की याद  आ जाती है। लोगो के दिलो और दिमाग मे केदारनाथ हुई आपदा का खोफ इस कदर है कि अधिक बारिश होने पर आपदा की डर बैठ जाती है। 

   आपको बता दे कि 24 अगस्त की सुबह भारी बारिश के कारण ग्राम  घरड़ा गाँव के ठीक ऊपर 40 मीटर की दूरी पर यानी चोपड़ा नामी तोक  लगभग 60 मीटर लम्बी दरार पड़ी हुई है जो कि 2 फीट चौड़ी है।

जिस स्थान पर यह दरार पड़ी है ठीक उसके नीचे बिक्रम, जसपाल, प्रह्लाद, कुवँर, गरीबा,भरत,भानू,विजय सिह आदि परिवारो के आवासीय भवन स्थित है।इन पीड़ित परिवारों का कहना है कि अगर दरार पड़े हुए स्थान से भारी बारिश मे अगर जमीन धँसती है तो पहले तो घरड़ा गाँव को खतरा है नही तो इन नौ परिवारों के आवासीय भवन इसकी चपेट मे आ सकते हैं।

 इन परिवारो मे से बिक्रम चन्द पुत्र रुपसा के पूर्व मे भी भारी अतिवृष्टि के कारण आवासीय भवन ,गौशाला सहित शौचालय को भारी  भारी क्षति पहुंची और एक फिर 24 अगस्त को भारी बारिश के चलते मकान के ऊपर से खाई पड़ जाने के कारण मकान पूरी तरह धँस चुका

अपने परिवार को खतरे से बचने के लिए पीड़ित परिवार कहीँ अन्य जगह किसी के घर सिप्ट हो चुका है।साथ ही ग्राम पंचायत घरड़ा के अन्तर्गत थापली गाँव मे भगवान सिह पुत्र कमल सिह का निर्माणाधीन मतस्य तालाब जो कि अपने खेत मे बना रहे थे जिसमें कि 80% कार्य पूरा हो चुका था बादल फटने से आपदा की भेंट चढ़ गया।

   वही अगर हम ग्राम पंचायत त्यूखँर की बात करे तो त्यूखँर मे खेन्जवा नामी तोक मे रतन सिह पुत्र मोहन के आवासीय भवन को भारी खतरा पैदा हो गया है। इनकी मकान के ठीक बगल से बादल फट जाने के कारण मकान खतरे की जद मे है।

    त्यूखँर के कुडली नामी तोक मे गोविंद सिह पुत्र रणजीत सिह के मकान के नीचे से भारी भूस्खलन के चलते  पूरा परिवार मौत के साये मे जीने को मजबूर है, गोविंद सिह के दो घराट जो कि उनके आजीविका का साधन था वो दोनो घराट भी आपदा की भेंट चढ़ गया साथ आने जाने के लिए जो पुल बना था वो बह गया।धनोली मे भी बीर सिह बुटोला का मकान भी खतरे की जद मे है वही त्यूखँर के पहाड़ नामी तोक मे कल की भारी भारी के कारण प्रह्लाद सिह पुत्र बीरवल सिह के आवासीय भवन के ऊपर भारी बोल्टर आने से मकान खतरे मे है।वही त्यूखँर, घरड़ा, मखेत, बुढ़ना, लुठियाग, मे अतिवृष्टि के चलते काश्तकारों की कई हेक्टेयर भूमि तबाह हो चुकी है।



खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->