रामरतन सिह पवांर/जखोली
सतेराखाल मे किया गया माँ शाकुम्भरी देवी के भव्य मन्दिर का निर्माण।
जनपद रुद्रप्रयाग के अन्तर्गत सतेराखाल स्थित ग्राम पंचायत खतेणा में शाकुम्भरी देवी के मन्दिर का भव्य निर्माण किया गया है। इस शाकुम्भरी देबी के मन्दिर का निर्माण समिति द्वारा लगभग पीछले डेढ़ सालो से समस्त ग्रामीणवासियो के द्वारा इस मन्दिर का निर्माण किया जा रहा था। जिसमे गाँवों की महिलाओं, युवाओं, बुजुर्गों, ने श्रमदान करके मन्दिर निर्माण करने मे अपना सहयोग किया।
इस भव्य नवनिर्मित माता शाकुम्भरी देवी के मन्दिर की स्थापना चैत्र नवरात्रि मे विधि विधान के साथ सम्पन्न की जायेगी। मन्दिर मे इस चैत्र नवरात्रों मे नौ दिन तक भव्य, धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया जायेगा। यह कार्यक्रम 02 अप्रैल से और 10 अप्रैल तक होगा। जिसमें सम्पूर्ण क्षेत्र के भक्तगण भाग लेंगे।
आपको बता दे कि ग्राम खतेणा, सान्दर, बेला, बेलणी गांव के बिष्ट परिवारों की कुलदेवी मां शाकुम्भरी के इस नौ दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान में प्रथम दिवस भद्रमंडल निर्माण, गणपति स्थापना, दूसरे दिन जला दिवास, तीसरे दिन अन्नादिवास, चौथे दिन गंधादिवास, पांचवे दिन पुष्पादिवास, छठवें दिन शय्यादिवास, सातवें दिन क्षेत्रपाल स्थापना, आठवें दिन जल कलश यात्रा व नवें दिवस पर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा, पूर्णाहुति व प्रसाद वितरण किया जायेगा।
समिति द्वारा क्षेत्र की सुख समृद्धि व खुशहाली की कामना के साथ साथ भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर पुण्य अर्जित करने की अपील की है।