रामरतन सिह पवांर/जखोली
यूकेडी प्रत्याशी पर हुए घातक हमले की जाँच लेकर विधायक ने लिखा पुलिस अधीक्षक, डीजीपी व गृह सचिव को पत्र।
जखोली- रूद्रप्रयाग विधायक भरत सिह चौधरी ने विधानसभा चुनाव लड़ रहे उत्तराखंड क्रान्तिदल के प्रत्याशी मोहित डिमरी पर 12 फरवरी को जवाड़ी बाईपास पर हुए तथाकथित हमले की निंदा की है। उन्होंने यूकेडी प्रत्याशी पर किये गये हमले को लेकर रूद्रप्रयाग पुलिस अधीक्षक को एक पत्र लिखा।
पत्र मे भरत सिह चौधरी ने 12 फरवरी को मोहित डिमरी पर हुए हमले की उच्चस्तरीय जांच की माँग की है।व दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने के निर्देश दिये है।
इस समन्ध मे विधायक द्वारा डीजीपी व गृह सचिव को उक्त घटना के समन्ध मे भी एक पत्र मेल के माध्यम से भेजा।
विधित हो कि पूर्व केबिनेट मंत्री व रूद्रप्रयाग विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे मातबर सिह कंडारी पर भी 12 फरवरी रात को सिद्वसौड़ बड़मा मे कुछ लोगो द्वारा हमला किये जाने की बात सामने आयी थी। इन सब बातो को लेकर न्यायिक जांच होनी जरुरी है।
अगर पुलिस द्वारा जाँच नही की जाती है तो आने वाले विधानसभा चुनाव व पंचायत चुनाव मे इस प्रकार से माहोल को बिगाड़ने की कोशिश शरारती तत्वों के द्वारा की जा सकती है, जिससे की जनता को भी इन घटनाओं को लेकर शासन-प्रशासन से जाँच की माँग की जानी चहिए।