रामरतन सिह पवांर/गढ़वाल
मुख्य बाजार चिरबटिया मे चार माह से बंद पड़ा है जलसंस्थान का हैण्डपम्प।
सरकार जनता को पीने के पानी की सुविधा देने के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहती है लेकिन विभागों की लापरवाही के चलते आम जनता को इसका भरपूर लाभ नही मिल पाता है लाखो रूपये जनता को पानी की सुविधा देने नाम पर खर्च करने के बावजूद हालात जस की तस बनी हुई है ।
विदित हो कि चिरबटिया मुख्य बाजार मे जलसंस्थान रुद्रप्रयाग द्वारा लगाया गया हैण्डपम्प शोपीस बना हुआ है। चिरबटिया व्यापार संघ ने विभाग से बाजार मे पानी की आपूर्ति के लिए इसलिए हैण्डपम्प की माँग की थी कि बाजार मे रहने वाले व्यापारियों को समय समय पर पीने का पानी पर्याप्त मात्रा मे मिल सके,क्योकि चिरबटिया मे गर्मियों के सीजन मे यहाँ के लोगो को पीने के पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ता है। नलो मे पानी न के कारण दुकानदार हैण्डपम्प का इस्तेमाल करके पानी की आपूर्ति करते थे।
लेकिन आज आलम है कि आज चिरबटिया मे स्थित रूद्रप्रयाग जलसंस्थान का हैण्डपम्प लगभग चार माह से खराब होने के कारण चिरबटिया के दुकानदारों को पानी के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा है। जबकि चिरबटिया चारधाम यात्रा का मुख्य पड़ाव होने के कारण चिरबटिया मे यात्रा सीजन मे सैकड़ो यात्री रात्री विश्राम व खाने पीने के लिए रुकते है।अगर गर्मियों के सीजन मे भी हैण्डपम्प को लेकर जल संस्थान के यही हाल रहे तो फिर लोगो को पानी के लिए भारी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।
वही व्यापार संघ के अध्यक्ष भागमल सिह कैन्तूरा प्रधान दिनेश कैन्तूरा, रुप सिह मैहरा दुकानदार कमल सिह मैहरा पूर्व प्रधान प्रेम सिह मैहरा ने बताया कि चिरबटिया मे पानी की भारी समस्या होने के कारण विभाग इस और कोई ध्यान नही दे रहा है। जिससे कि अब जनता के पास केवल अब एक मात्र आन्दोलन का रास्ता बचा है।