रामरतन पंवार/ गढ़वाल
हर कोई सच समझता रहा और नेता जी कर गए अपना काम।
उत्तराखण्ड सामान्य विधानसभा चुनाव 2022 में रुद्रप्रयाग विधानसभा शीट पर मतदान से ठीक दो दिन पहले देर शाम को एक खबर सोशियल मीडिया पर चली की उत्तराखण्ड क्रांतिदल के प्रत्याशी मोहित डिमरी पर कुछ अज्ञात हमलावरों ने जानलेवा हमला करके उनकी गाड़ी को नुकसान पहुंचाया जो कि स्थानीय मतदाताओं के लिए ऐसी घटना थी की यह घटना बुरी हुई ऐसे कतई नही होना चाहिए था।
ऐसी घटनाएं पहाड़ में पहले कभी हुई नही ऐसे चुनाव भी पहली बार देखे जहां प्रत्यशि पर जानलेवा हमला हुआ हो और यह लोकतंत्र के लिए किसी भी हाल में सही नही था।
आज जब घटना का खुलासा रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा किया गया तो लोग भौचक्के रह गए कि इतना गिरा हुआ जमीर भी किसी का हो सकता है की सत्ता के लालच में ऐसी घटनाओं का चोला ओढ़कर अपने लिए मतदाताओं के बीच मानवता की गुहार लगाकर अपने पक्ष में मतदान करने के लिए प्रपंच रचा गया।
सभी लोग यह सोच रहे थे कि शान्त पहाड़ भी अब अशांत हो गए हैं ऐसे वातावरण का पहाड में भी प्रकोप हो गया है अब यहां के भोले जनमानस को क्या पता था कि ये सब चुनाव के चलते रची गयी साजिश थी।
घटनाक्रम को देखे तो 12 फरवरी 2022 को रात्रि लगभग 11 बजे जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस को सूचना मिली कि विधानसभा 08 से प्रत्याशी मोहित डिमरी (उत्तराखंड क्रांति दल) पर 2 मोटरसाइकिलों में सवार 4 लोगों द्वारा जानलेवा हमला किया गया और उनके वाहन को क्षतिग्रस्त कर लिया है।
घटना की गम्भीरता को देखते हुए सूचना पर अविलंब पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग ओर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया। घटनास्थल पीड़ित पक्ष ओर पीड़ित पक्ष के कोई भी साथी घटनास्थल पर मौजूद नही थे। यह खबर शोशियल मीडिया पर आग की तरह फैली जिससे कि कुछ लोग घटनास्थल पर पहुंच चुके थे उनसे पुलिस को जानकारी मिली कि पीड़ित पक्ष द्वारा अपना इलाज रुद्रप्रयाग में किसी निजी अस्पताल में अपना इलाज करवाया जा रहा है।
इसपर रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा निजी अस्पताल पहुंच कर पीड़ितों को जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग में मेडिकल हेतु ले जाया गया और पीड़ित पक्ष से तहरीर लेकर अभियोग को पंजीकृत किया गया।
उक्त घटनाक्रम की विवेचना करने के लिए सिसिटीवी फुटेज ओर कॉल्स डिटेल आदि पर गहराई से विवेचना की गई जिसपर रुद्रप्रयाग पुलिस इस निष्कर्ष पर पहुंची की उक्त घटनाक्रम पीड़ित पक्ष द्वारा भ्रामक सूचना पुलिस को दी गयी थी ओर ऐसा कोई घटनाक्रम हुआ ही नही। इस घटनाक्रम के बाद शिकायतकर्ता व साथ में कार में बैठे अन्य ओर घटनास्थल पर मौजूद लोगों के बयान से स्पष्ट हुआ कि अपनी कार के शीशे खुद तोड़कर शोशियल मीडिया में यह खबर इसलिए फैलाई गई कि सहानभूति के आधार पर वोट लिए जाएं।
ऐसी घटनाएं समाज मे आपसी सौहार्द ओर प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से मतदाताओं के बीच चुनावी माहौल को खराब करना था। रुद्रप्रयाग पुलिस की ततपरता ओर उत्कृष्ट कार्यशैली के कारण यह घटना जो रुद्रप्रयाग में कौतूहल का विषय थी का अनावरण किया गया है जो कि बहुत अच्छा संदेश समाज के लिए है ओर रुद्रप्रयाग पुलिस के द्वारा किये गए सराहनीय कार्य से समाज मे ऐसे घटनाक्रम को अंजाम देने वालों के लिए भी सबक है।
इस सम्बंध में रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय में रिपोर्ट प्रेषित की जा रही है और माननीय न्यायालय द्वारा इस घटनाक्रम के दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा अपील की गई कि अपने निजी स्वार्थों के लिए ऐसे झूठे प्रपंच रचकर भ्रामक कृत्य बिल्कुल भी न करें जिससे कि शांति व्यवस्था और समाज का सौहार्द बिगड़े, कानून व्यवस्था को बनाये रखने का कर्तव्य सभी का है।