विकासखंड जखोली का नाम बदले जाने पर जखोली मे वाद्य यंत्रों के साथ निकाला जुलूस-Procession taken out with musical instruments in Jakholi after the name of development block Jakholi was changed

खबर शेयर करें:

 रामरतन सिह पवांर/जखोली

विकासखंड जखोली का नाम बदले जाने पर जखोली मे वाद्य यंत्रों के साथ निकाला  जुलूस

जखोली। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्राम पंचायत जखोली के लोगों ने विकासखण्ड जखोली का नाम बदले जाने के प्रस्ताव का  जखोली बाजार से होते ब्लाक कार्यालय व तहसील परिसर में  पारम्परिक वाद्य्य यंत्रों के साथ  जुलूस निकालकर जखोली, कपणियां, बच्चवाड़, बमंणगाँव, माथ्यागांव सहित व्यापार संघ जखोली मे सैकड़ों की संख्या में पहुंच कर विरोध प्रदर्शन किया है। 

इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने बाजार,ब्लाक कार्यालय व तहसील परिसर में सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर उपजिलाधिकारी जखोली के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। जनप्रतिनिधियों ने चेतावनी देते हुये कहा कि यदि जखोली ब्लाक के पुराने नाम से छेड़खानी की गयी तो स्थानीय जनप्रतिनिधि व जनता उग्र आंदोलन करेगी। 

सोमवार को जखोली बचाओं संघर्ष समिति के संयोजक व पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख अर्जून गहरवार के नेतृत्व में ग्राम पंचायत जखोली सहित विभिन्न.गांवो से वाद्य्य यत्रों के साथ ब्लाक व तहसील परिसर में पहुँची, जहां प्रदर्शनकारियों में पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख अर्जून गहरवार,ग्राम प्रधान लखपति देवी,शिक्षक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शिव सिंह रावत,प्रधान बच्चवाड़ रणजीत रावत,व्यापार संघ अध्यक्ष महावीर पंवार,राज्य आंदोलनकारी हयात सिंह राणा, खुशहाल चौहान, सुशीला मेंवाड, ममंद अध्यक्ष वीना चौहान आदि ने एक स्वर में कहा है कि जखोली ब्लाक की अपनी पहचान है, ब्लाक के पुराने नाम से छेड़खानी करने पर विशाल जनान्दोलन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि स्व.सत्ये सिंह राणा के योगदान का वे सम्मान करते हैं, परन्तु ब्लाक का नाम बदलने का वे पुरजोर विरोध करते हैं। 

इस अवसर पर पूर्व प्रधान विजेन्द्र मेवाड़,पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष आशीष राणा, सेनि.सुबेदार महावीर नेगी, बलवीर चौहान, पूर्व सैनिक सुनील नेगी, सामाजिक कार्यकर्ता सुग्रीव राणा, गम्भीर चौहान, अनिल भट्ट, सत्ये सिंह नेगी, पूर्व सैंनिक विक्रम चौहान, डा.हर्षवर्धन नैथानी, धूमसिंह रावत, पूर्व प्रधान सूरत रावत, पूर्व सैनिक बीरेन्द्र चौहान, उप प्रधान सम्मा देवी, कुन्दनी देवी, नरेन्द्र चौहान, भरत चौहान सहित कई महिलाओं व जनप्रतिनिधियों ने शासन प्रशासन से मांग की है कि यदि सरकार ने विकासखण्ड जखोली के पुराने नाम से छेड़खानी की गयी तो उग्र आंदोलन किया जायेगा।

देखिये राजेश भट्ट की विशेष रिपोर्ट

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->