ब्लाक स्तरीय निबन्ध प्रतियोगिता मे विजेताओं को नगद व प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित- In the block level essay competition, the winners were honored with cash and citation

खबर शेयर करें:

 रामरतन सिह पवांर/जखोली


ब्लाक स्तरीय निबन्ध प्रतियोगिता मे विजेताओं को नगद व प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित


जखोली। स्व.कुलदीप सिंह चौहान ब्लाक स्तरीय निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम तीन स्थान पर ओंकारनन्द इंका जखोली की छात्राओं ने प्राप्त किया है, जिनमें कु.अनुष्का रौथाण ने प्रथम, कु.अनुकृति भट्ट ने द्वितीय व कु.अनुष्का डिमरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, जबकि चौथा स्थान राइंका जवाड़ी के अतुल कपरवाण व पांचवां स्थान राइंका जयन्ती कौठियाड़ा के आदित्य राणा ने प्राप्त किया है। वहीं आयोजक समिति ने मीडिया के क्षेत्र में आइकान पुरस्कार प्राप्त संवाद 365 के पत्रकार जखोली निवासी दिग्विजय चौहान को भी सम्मानित किया है। रविवार को विकासखंड जखोली के विभिन्न विद्यालयों में कक्षा 8 से 12 तक अध्ययनरत् प्रतिभागी छात्र छात्राओं के परिणामों की घोषणा की गयी व विजेताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 



रविवार को ब्लाक सभागार में मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रदीप थपलियाल, बिशिष्ठ अतिथि पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख अर्जून गहरवार, कार्यक्रम अध्यक्ष बजीरा के प्रधानाचार्य शिव सिंह रावत, आयोजक सेनि.प्रधानाचार्य धूमसिंह चौहान, राशिसं के पूर्व मण्डीय मंत्री शिवसिंह नेगी, सेनि.प्रअ उम्मेद सिंह रौथाण,राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका डा.गीता नौटियाल, शिक्षिका सुशीला मेवाड़, शिक्षक बीरेन्द्र राणा, कार्यक्रम संचालक शिक्षक गिरीश बडोनी आदि ने निबन्ध प्रतियोगिता के पांच श्रेष्ठ विजेताओं को क्रमशः 2100, 1500, 1000, 750 व 500 रुपये नकद धनराशि के साथ स्मृति चिन्ह व सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया है। 

    इससे पूर्व उपस्थित अतिथियों ने स्वर्गीय कुलदीप चौहान की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्वांजलि अर्पित की है। इस अवसर पर अतिथियों व वक्ताओं ने क्षेत्र में इस प्रकार के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इससे क्षेत्र में नयी जागरुकता उत्पन्न होकर नयी-नयी प्रतिभाएं उभर कर सामने आयेंगी। इस अवसर पर प्रधान जखोली लखपति देवी,पूर्व प्रधान विजेन्द्र मेवाड़,पूर्व प्रधान त्रिलोक रौतेला,सुबे.महावीर नेगी,बलवीर चौहान,गिरीश ममगांई,विजय रावत आदि मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य शिव सिंह रावत ने व संचालन शिक्षक गिरीश बडोनी ने की है।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->