जिला भेषज एवं सहकारी विकास संघ लिमिटेड रुद्रप्रयाग का सोलहवां वार्षिक अधिवेशन हुआ संपन्न -The sixteenth annual session of the District Pharmaceutical and Cooperative Development Federation Limited Rudraprayag concluded

खबर शेयर करें:

 रामरतन सिह पवांर/जखोली

जिला भेषज एवं सहकारी विकास संघ लिमिटेड रुद्रप्रयाग का सोलहवां वार्षिक अधिवेशन हुआ संपन्न।

मुख्य अतिथि के रूप मे रूद्रप्रयाग विधायक रहे उपस्थित



रूद्रप्रयाग- जिला भेषज एवं सहकारी विकास संघ लिमिटेड रुद्रप्रयाग के  सोलवें वार्षिक अधिवेशन का शुभारंभ संघ के नवनिर्मित भवन औद्योगिक क्षेत्र भटवाड़ी सैंण में मुख्य अतिथि रुद्रप्रयाग के विधायक भरत सिंह चौधरी, के गरिमय उपस्थिति मे हुआ, 

        कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अमर देई शाह, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य श्री नरेंद्र सिंह बिष्ट , श्री भारत भूषण भट्ट, श्रीमती ज्योति सुंद्रियाल एवं भाजपा जिला अध्यक्ष श्री दिनेश उनियाल द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

        दीप प्रज्वलन के बाद विधायक रुद्रप्रयाग श्री भरत सिंह चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अमर देई शाह, जिला पंचायत सदस्य श्री नरेंद्र बिष्ट, भारत भूषण भट्ट एवं श्रीमती ज्योति सुंद्रियाल द्वारा संघ के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया गया।

       संघ की 15वीं वार्षिक बैठक संघ के अध्यक्ष श्री कपूर सिंह रावत की अध्यक्षता में प्रारंभ हुई संघ के संचालकों द्वारा वार्षिक बैठक के मुख्य अतिथि अति विशिष्ट अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों का माल्यार्पण एवं शॉल भेंट कर स्वागत किया गया संघ की वार्षिक बैठक में संघ के प्रबंध निदेशक श्री वाचस्पति सेमवाल ने वर्ष 19-20 एवं 20-21 का आय- व्यय,  पूंजी - जिम्मेदारी, लाभ - हानि, अधिकतम दायित्व तथा जिला योजना से प्राप्त धनराशि  का संपूर्ण लेखा-जोखा एवं वर्ष 21- 22 हेतु प्रस्तावित बजट के साथ ही संघ की भावी योजनाएं सदन के सम्मुख  रखी गई जिसे सदन द्वारा संघ हित में मानते हुए सर्वसम्मति से पारित किया।          

       संघ के अध्यक्ष श्री कपूर सिंह रावत द्वारा सभी उपस्थित अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए वार्षिक बैठक के समुख अध्यक्षीय भाषण प्रस्तुत किया गया।  इसके अतिरिक्त जड़ी-बूटी उत्पादन मैं वृद्धि हेतु सहकारी प्रतिनिधियों ने अधिवेशन में अपने सुझाव प्रस्तुत किए। 

          मुख्य अतिथि विधायक रुद्रप्रयाग श्री चौधरी द्वारा संघ के क्रियाकलापों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए संघ को और अधिक स्वाबलंबी बनाने पर जोर दिया जिससे जनपद में सहकारिता आंदोलन को बढ़ावा दिया जा सके, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अमरदेई शाह ने भरोसा दिलाया की संघ को जिला स्तर से हर संभव मदद की जाएगी तथा संघ को स्वावलंबी बनाने हेतु पूरा प्रयास किया जाएगा , जिला पंचायत सदस्य श्री नरेंद्र बिष्ट एवं श्रीमती ज्योति सुंद्रियाल ने कहा किस संघ लगातार जड़ी-बूटी के क्षेत्रों में बहुत अच्छा कार्य कर रहा है इसी क्रम को लगातार जारी रखने पर जोर दिया जाना चाहिए जिससे जनपद में जड़ी-बूटी के क्षेत्र में अच्छा कार्य किया जा सके।

          भाजपा के जिला अध्यक्ष श्री दिनेश उनियाल ने संघ के कार्यों की प्रशंसा करते हुए जड़ी बूटी के क्षेत्र में और अच्छा कार्य किए जाने का प्रयास करने पर जोर दिया। सहकारी समितियों के प्रतिनिधि श्री मोहन प्रसाद मैठाणी, श्रीमती शांति भट्ट आदि ने भेषज संघ के सभी कार्यों की प्रशंसा करते हुए संघ के प्रबंध निदेशक श्री वाचस्पति सेमवाल तथा संचालक बोर्ड को बधाई दी 

         वार्षिक अधिवेशन में मुख्य कृषि अधिकारी श्री वर्मा  तथा महाप्रबंधक उद्योग श्री हटवाल ने भी अपने विभाग की योजनाओं के बारे में सहकारी बंधुओं को अवगत कराया संघ के उपाध्यक्ष श्री देवी प्रसाद थपलियाल ने वार्षिक बैठक में जिला प्रशासन तथा जनप्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि संघ को नॉन वोवन बैग फैक्ट्री स्थापित करने के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जाए जिससे जनपद को प्लास्टिक से मुक्त कराया जा सके इस कार्य के लिए विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्यों द्वारा सहमति प्रदान की गई संघ की वार्षिक बैठक का संचालन को ऑपरेटर श्री मुकेश सिलोडी ने किया संघ की वार्षिक बैठक में सहकारी समितियों से आए प्रतिनिधि श्री अनुसूया प्रसाद मालासी , जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन श्री दीपराज बंगारी, सहकारी मिनी बैंक पौंठी से श्री मेहरबान सिंह रावत,कंण्डाली सिलगढ क्षेत्र से श्री ओम प्रकाश बहुगुणा, जखोली क्षेत्र से श्री हयात सिंह राणा श्री दरमियान सिंह जखवाल, तिलवाड़ा क्षेत्र से प्रधान श्री बृजभूषण वशिष्ट, संचालक मुकेश प्रसाद, रण धार बांगर क्षेत्र से राम सिंह पवार, जय प्रकाश सेमवाल आदि के साथ ही संपूर्ण जनपद की विभिन्न सहकारी समितियों के सहकारी प्रतिनिधियों ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया इस प्रकार संघ का 16 वार्षिक अधिवेशन हर्षोल्लास एवं सहकारिता की भावना के अनुरूप संपन्न हुआ।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->