रामरतन पवांर/जखोली
महाविद्यालय जखोली मे राष्ट्रीय एकता दिवस पर किये गये अनेक कार्यक्रम
सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती भी मनाई गई बड़े धूमधाम से।
जखोली- राजकीय महाविद्यालय जखोली में राष्ट्रीय एकता दिवस पर मंगलवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गयी इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा कालेज मे रन फॉर यूनिटी एकता दौड़, निबंध प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, व्याख्यान, आदि का आयोजन किया गया, साथ ही राष्ट्रीय एकता की शपथ भी ली गई।
कालेज के प्राचार्य प्राचार्य डॉ.कु. माधुरी ने सभी को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलवाई और कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने महिलाओं और बच्चों के सम्मान की पुरजोर वकालत की है और उनके समाज उत्थान के लिए महत्वपूर्ण कार्य किये है। एन.एस.एस. कार्यक्रम प्रभारी डॉ बबीत कुमार बिहान ने सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के जीवन आदि के बारे में बताया कि सरदार पटेल जी कहते थे कि काम करने में तो मजा तब आता है जब उसमें मुसीबत व चुनौतियां होती हैं, समाज की रियासतों को एकता के सूत्र में बांधने का काम पटेल जी ने किया है। व्याख्यान डॉ. विकास शुक्ला द्वारा कराया गया जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे देश की स्वतंत्रता वह सभी रियासतों का एकीकरण में इनका योगदान रहा है। रन फॉर यूनिटी दौड़ निर्णायक मंडल में डॉ. देवेश चंद्र, डॉ. सुभाष कुमार, डॉ. सुमित बिजल्वाण आदि रहे जिन्होंने कहा कि इस दौड़ से एकता प्रदर्शित व विजय प्रदर्शित होती है। साथ ही महाविद्यालय मे निबंध व चित्रकला डॉ. बबीत बिहान, डॉ. भारती व सोनम आदि की अध्यक्षता में हुई। अंत में प्राचार्य डॉ. कु.माधुरी ने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को उनके योगदान के लिए 1991 में भारत रत्न का सम्मान भी दिया गया कार्यक्रम प्रभारी डॉ. बबीत बिहान ने कहा कि देश की एकता में उनका योगदान महत्वपूर्ण है व सोमनाथ मंदिर के पुनर्निर्माण का भी उन्होंने संकल्प लिया था, एकता दिवस छात्र छात्राओं को यूनिटी, जागरूकता वह आगे बढ़ने की भावना पैदा होती है, इसलिए छात्र छात्राओं को सरदार पटेल जी से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान करना चाहिए।इस शुभ अवसर पर छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।