रामरतन सिह. पवांर/जखोली
चरितार्थ वेलफेयर संस्था किया गया निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन।
जखोली- विकासखंड जखोली के अन्तर्गत चिरबटिया के सीमावर्ती गाँव लुठियाग मे दो अक्टूबर गांधी जयंती के शुभ अवसर पर चरितार्थ वेलफेयर फाउंडेशन देहरादून के तत्वावधान मे एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम प्रधान दिनेश सिह कैन्तूरा ने किया।
स्वास्थ्य शिविर मे कुल 126 जरुरतमन्द लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया,व साथ ही निशुल्क दवाईयां भी वितरण की गयी शिविर मे बच्चों को इम्यूनिटी वर्धक हेतू प्राशन कार्यक्रम भी आयोजन किया गया,जिसमे बच्चों की मे इम्यूनिटी बढाने के लिये स्वर्ण बिन्दु प्राशन की दो-दो बूँद पिलायी गयी गयी वही संस्था के अध्यक्ष डाक्टर नरेश मेहरा ने बताया कि चरितार्थ वेलफेयर संस्था देहरादून द्वारा समय समय. पर पर्वतीय क्षेत्रो मे जनता की सेवा के लिए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाता है उन्होंने कहा कि हमारी संस्था का एक मात्र उदेश्य निस्वार्थ भाव से जनता की सेवा करना है जो कि संस्था लगातार जनसेवा पर लगी है, इस कार्यक्रम मे लुठियाग के युवक मंगल दल की विशेष भूमिका रही। स्वास्थ्य शिविर मे वरिष्ठ चिकित्सक गुरनाम सिह तथा डाक्टर अंशुल की लोगो के स्वास्थ्य परीक्षण मे विशेष भूमिका रही।
इस मौके पर प्रधान दिनेश सिह कैन्तूरा, पूर्व प्रधान श्रीमती सुबदेई देबी ,क्षेत्रपंचायत सदस्य श्रीमती शशी देबी, संस्था के अध्यक्ष नरेश मेहरा,कोषाध्यक्ष विवेक चमोली,वरिष्ठ चिकित्सक डाक्टर गुरमीत सिह डाक्टर अंशुल आदि मौजूद थे।