वासुदेव टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों ने घरड़ा गांव मे जाकर आपदा पीड़ित परिवार को सौंपा आर्थिक रुप के तौर पर सौपा 21000 हजार रुपए का चेक

वासुदेव टेक्सी यूनियन मयाली ने इस आपदा पीड़ित परिवार के मदद के लिए अपने हाथ बढ़ाये क्योकि बिक्रम वासुदेव टैक्सी यूनियन मे चालक है आज 4 सितंबर को टैक्स
खबर शेयर करें:

 रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो।


वासुदेव टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों ने घरड़ा गांव मे जाकर आपदा पीड़ित परिवार को सौंफा आर्थिक रुप के तौर पर सौंपा 21000 रुपए का चेक।

राहत सामग्री के रुप मे बिक्रम चन्द व मुकेश चन्द को भी दी गयी थोड़ी बहुत मदद।

जखोली-विगत 24अगस्त को आयी भारी अतिवृष्टि के चलते ग्राम पंचायत घरड़ा मे बिक्रम चन्द कोहली पुत्र रुपसा कोहली व मुकेश चन्द कोहली इन दोनो भाईयों का आवासीय भवन को भूस्खलन के चलते भारी नुक्सान पहुंचा था। जिस कारण से ये दोनो परिवार टेन्ट के नीचे राते गुजारने को मजबूर है।

आपको अवगत करा दे कि बिक्रम चन्द की इस परिस्थिति को देखते हुए वासुदेव टेक्सी यूनियन मयाली ने इस आपदा पीड़ित परिवार के मदद के लिए अपने हाथ बढ़ाये क्योकि बिक्रम वासुदेव टैक्सी यूनियन मे चालक है।

     आज 4 सितंबर को टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों ने घरड़ा गांव जाकर बिक्रम कोहली के परिवार को आर्थिक सहायता के रुप मे 21000 रु का एक चेक और थोडी बहुत राहत सामग्री मदद के रुप मे प्रदान की  व मुकेश को राहत सामग्री दी। 

    वही यूनियन के अध्यक्ष हरीश पुण्डीर ने बताया कि इस विपत्ति की घड़ी मे हमारी यूनियन पूरी तरह से बिक्रम के साथ है और हर संभव मदद करने को तैयार है। 

  यूनियन के अध्यक्ष हरीश पुण्डीर, सचिव दिगपाल नेगी, कोषाध्यक्ष राकेश बुटोला, उपाध्यक्ष प्रबल सिह रौथाण, व यूनियन के सदस्य, चौपाल सिह राणा, मुकेश बैरबाण, कृपाल सिंह, दर्शन सिह, राजेन्द्र सिह बुटोला आदि शामिल थे।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->