भाजपा की विजय संकल्प यात्रा मे उमड़ा भारी जन सैलाब- massive crowd gathered in BJP's Vijay Sankalp Yatra.

खबर शेयर करें:

 रामरतन सिह पवांर/जखोली

भाजपा की विजय संकल्प यात्रा मे उमड़ा भारी जन सैलाब

 सोमेश्वर- सोमेश्वर विधान सभा में विजय संकल्प यात्रा में उमड़े जनसैलाब को सम्बोधित कर सोमेश्वर विधान  सभा में यात्रा का स्वागत किया गया इसके पश्चात् यात्रा सल्ट विधान सभा के मौलेखाल में पहुची जहाँ विशाल वाहन रेली निकाली गई। विजय संकल्प यात्रा को आगे बढ़ाते हुए रानीखेत पहुंचने से पहले यात्रा का भतरौजखान, ताड़ीखेत मैं भव्य मोटर साइकिल रैली के साथ   का स्वागत किया गया वही शाम को रानीखेत में विशाल जनसभा को पर्यटन एवं रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट व केबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल व सासंद अजय टम्टा ने सम्बोधित किया। 

तत्पश्चात  यात्रा नैनीताल जिले मे प्रवेश  से पहले रानीखेत विधानसभा मे पहुंचकर भाजपा कार्यकर्ताओ ने प्रतीक चिन्ह भेंट कर यात्रा में शामिल लोगो को सम्मानित किया गया।  नैनीताल जिले के कार्यकर्ताओ के द्वारा इस यात्रा का भव्य ने स्वागत किया। जिसके बाद नैनीताल से विजय संकल्प यात्रा प्रारंम्भ होने से पूर्व केंद्रीय रक्षा एवमं पर्यटन राज्य मंत्री माननीय अजय भट्ट के नेतृत्व में ताड़ीखेत स्थित गोलज्यू मंदिर में पूजा अर्चना के साथ पुनः यात्रा का शुरुआत की गई।

 इस दौरान नैनीताल जिले के बेतालघाट विधान सभा में रैली कर  जनता को सम्बोधित किया जिसके पश्चात आज नैनीताल विधान सभा में विजय संकल्प यात्रा का गरमपानी में रोड शो व भवाली व भीमताल में प्रदेश सह प्रभारी रेखा वर्मा सांसद अजय टम्टा प्रदेश प्रवक्ता व यात्रा मीडिया प्रमुख प्रकाश रावत ने जनसभा को सम्बोधित  जनता का  आभार जताया है। इस अवसर केंद्रीय राज्यमंत्री अजय भट्ट प्रदेश मंत्री पुष्कर काला प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत प्रदेश सहप्रभारी रेखा वर्मा व जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->